Last wish ❤️
-
Instagram... Instagram 🙏.....sayari lover❤️💕💕💕💓
Bl@Ck 1oveR🖤
... read more
.........पछतावे तो होंगे ही बेहिसाब यार.......
गलतियां करते वक़्त हमनें हिसाब कहां देखा था-
हर इक राज़ बयां कर दे ऐसी कोई सूरत नहीं है
बगैर चोंट पत्थर पर दिए बनाई किसी ने कोई मूरत नहीं है
......................................................
और हजारों आंसुओ नें भिगोया है इन गालों को
कि हजारों आंसुओ नें भिगोया है इन गालों को
........................................................
यार यूं ही मुस्कान हमारी खूबसूरत नहीं है❤️-
खुद के ही फैसलों पर यकीं हमें कुछ खास
नहीं होता...................................
कि खुद के ही फैसलों पर यकीं हमें कुछ खास
नहीं होता....................................
यार खुद की ही पसंद पर हमें नाज़
नहीं होता.................................-
धुंधला सा रास्ता हवा में मिट्टी बहुत हैं
फिर भी फितरत ये चलते रहनें की....
यार मेरी ख्वाहिशें ज़िद्दी बहुत हैं❤️
-
जो मेरे सामने मेरे और तुम्हारे सामने तुम्हारे होते हैं
..........................................................
वो लोग किसी के नहीं होते हैं-
इन खयालों की दुनियां से मुझे दूर ही रहेने दो
मेरी आदतों से मुझे मजबूर ही रहेने दो
...........................................................
और प्यार इश्क़ मोहब्बत मेरे बस की बात नहीं यार
मुझे मुझमें ही मगरूर रहेने दो 🙏
-