I wish I could explain how wonderful you are...I am happy that you have evolved so strong through out those tough times of your life. But sometimes I also miss that old one. I don't know why... I just hope that whatever is happening is good for everyone. Never let the situations extinguish your inner child.
With love
To the best one❣-
Insta id-- Mahaveer497
In life we all feel man... read more
वो जो इश्क था मेरे अंदर न मैं जता सका न बता सका,
जैसे मुद्दतों गुज़रे इंतज़ार में वक्त सही हुआ तब तक वो जा चुका।
और भरा हुआ हुं अब खुद से इतना की,
तेरे वाले खुद को पिछे छोड़ मैं अब आगे बढ़ चुका।।-
क्या सितम है कि तुने तो तोड़ा भरोसा मेरा,
यादें सब धुआं हैं..मिट जाएगा एक दिन ये कोहराम तेरा।
और अब न कोई फ़िक्र है न कोई कशिस है तुझसे,
उम्र बितेंगे मगर अब न लौटेगा ये यार तेरा।।-
अब टूटा इस तरह की दिल भी टूटा और सांस भी टूटे,
क्या हुआ ऐसा मगर जो तुम इस कदर हो रुठे।
और अगर फिर कभी मिलना चाहोगी मुझसे,
मिलूंगा वहीं जहां हमारा साथ थे छुटे।।-
आज ग़म इतना भारी क्यों..ए खुदा थोड़ी रहमत तो दे,
बहत गुरुर है उसको अपने कामों पर..ए खुदा उसकी आंखों में थोड़ी पानी तो दे।
और दोस्ती मेरी गुमनाम है तुझसे मेरे यारा,
ए खुदा हो सके तो मेरी दोस्ती को थोड़ी रौशनी तो दे।।-
जिंदगी बिगड़ी हुई रूह के साथ भी जिया जा सकता है,
दर्द में भी दिल मुस्कुराए ऐसा भी हो सकता है।
और तुम्हें पहली दफा देखा तो यकीन हुआ मुझको,
की मोहब्बत भी दोबारा हो सकता है।।-
चेहरों से रिश्तों को बदलते देखा,
कोई था जो सबसे अलग आज उसे भी बदलते देखा।
छोड़ आई है वो खुद को किसी और के पास,
आज उसकी बातों का लहजा बदलते देखा।।-
चाहे मैं रहुं या न रहूं मगर ये इश्क रहेगा यहां,
कितने भी ग़म हो दिल में मगर तेरी याद रहेगा यहां।
और क्या सिकवा करूं ग़म ए जिंदगी से,
तेरे बगैर जीना भी यहां मरना भी यहां।।-
जिदंगी बदल गयी हालात बदल गए,
लम्हों में लोग बरसों पुराने बदल गए।
और कल तक जो मुझे अपना मानते थे,
जेब खाली हुई तो किनारे बदल गए।।-
न कोई जख्म भरे न कोई दर्द किनारा हुआ,
न कुछ केह सके न ही शराब सहारा हुआ।
और तेरे साथ अब वो इश्क जा चुका,
न तु आई न वो मोहब्बत दोबारा हुआ।।-