कि तू साथ नहीं है मेरे
बल्कि दुख तो इस बात का है,
कि आज तू भी खिलाफ़ है मेरे..!!-
Mahak Gupta
(महक)
513 Followers · 25 Following
🎂•• 1 jan
Joined 10 May 2021
24 DEC 2021 AT 21:05
24 DEC 2021 AT 0:49
यकीनन खूबसूरती
साड़ी में हो या बुर्खे में
नजरें खराब हो तो
लिबास कम पड़ ही जाते हैं..!-
23 DEC 2021 AT 0:18
ये जिन्दगी है, उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे,
और बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे...!-
22 DEC 2021 AT 0:01
ज़िंदगी में कभी किसी पर खुद से ज्यादा
भरोसा मत करना
क्योंकि अक्सर यहां लोग तन्हा छोड़ जाते हैं,
हालात बदलने पर।-
21 DEC 2021 AT 22:03
साथ मिलकर सजाएं हुए ख्वाबों को
पल में चूर कर गया,
था कोई अपना जो हमे खुद से
बेहद दूर कर गया-
20 DEC 2021 AT 21:40
माना उलझने बेहिसाब है जिन्दगी में
पर जब कभी सुकून ढूंढना चाहो ना,
तो एक बार दुनिया के तानें भुलाकर देखना-
12 DEC 2021 AT 0:11
वक्त रहते अपनो को मना लेना ही बेहतर है,
क्योंकि
कभी कभी ना सारी उम्र लग जाती है,
गलतफहमियां दूर करते करते..-