Tumahra aaj
Tumhare Kal banayega-
Wish me on: 29 april
Mai vo nahi jo dikhta hu
Mai vo hu jo likhta hu
Tum ishq ki baat krte ho-2
Phir bhi naa baat krte ho
Bolte nahi kyu khamosh ho
Bolte nahi ku Khamosh ho
Gumnam ho ya madhosh ho
Kehna hai, ya keh chuke
Kehna hai, ya keh chuke
Ya khamoshi me reh chuke
Baat ishq ki h to ek dafa hum reh lenege
Kuch pal aur seh lenge
Pr badan ab tootne sa laga h
Aur shayd hath chutne sa lga h
Smjh lo agar pakad lena hath sada
Shyad hi bikharne ke baad
Kuch judta h
-
DON'T THINK NEGATIVE
YOU ARE MUCH MORE ...
YOU HAVE GOAL AND DREAM
TO CHASE...-
न आंसू कम पड़े, न प्यार कम हुआ,
न आंसू कम पड़े, न प्यार कम हुआ,
दीवाना भी वही था
दीवानगी भी वही थी
बस ठहरा समा था, ठहरा था मौसम
बस ठहरा समा था, ठहरा था मौसम
नया नया सा गम था
और कुछ पुरानी थी यादें
आंखो में उलझन, चेहरे पर सवाल
कि न आंसू कम पड़े
न प्यार कम था,
फिर जाने कैसे हो गया ये हाल।
-
चलते चलते जाने कितनी दूर जाना है
चलते चलते कितनी दूर निकल आए है
मंजिल साफ है
पर रास्ते भर धुंध है हल्की
उन टेढ़ी मेढ़ी गलियों से गुजरकर
सीधे काटो से लड़कर
चुप चाप अंधेरे में जाने
कितनी दूर जाना है
नज़रे उठाते डर लगता है
विश्वास अविश्वास का खेल चलता है
पर जाने कौन सी वजह आगे बढ़ने
की देती है हिम्मत
और थोड़ा सोचकर हम फिर निकल जाते है
-
यूं कलम उठा कर कुछ पन्ने लिखता हूं
जिसे कह नही सकता
उन्हें लिखता हूं
बकायदा मुस्कुराने की कीमत लगती है
फिर जाने कितनी हिम्मत लगती है
कुछ लफ्ज़ बया करने में
कुछ अर्ज अदा करने में
बस हिम्मत लगती है
यूं तो सुनने वाले यहां लाखो है
पर यूं रुक जाए जाने कौन
बस हिम्मत लगती
सब सवारने में
खुद गिरकर सब संभालने में
कीमत लगती है यूंही मुस्कुराने में
-
Why to think about someone else
When he is already giving all the love you deserve...-
ये शाम फलक तक उतर आई
जब आंखो से इकरार हुआ
वो मुस्कुराई और
और मुझे उससे प्यार हुआ-