शिक्षक वह है जो ज़िंदगी का वो पाठ पढ़ाता है
जो हर एक मोड़ पे हमारा साथ देता है-
I love to play with words 😘
Don't think about me only just ask m... read more
खुशियों के तुम बहाने ढूंढ लो
छोटी -छोटी चीज़ों में मुस्कुराना सीख लो
रह जाती है कहने को कुछ बातें
उन्हीं से तुम अफसाने बुन लो।-
"कुछ खो गया"
कभी कभी लगता है कुछ खो गया है
जिसको ढूंढते -ढूंढते हम यहां तक आ पहुंचे हैं
क्या खोया कैसे खोया नही पता
या ध्यान ही नहीं रहा अपनी व्यस्तता में
कुछ पल जिनमें कभी सुकून से बैठा हम करते थे
या वो वक्त जहां खुशियों का मोल पैसा ना था
सिर्फ़ दोस्तों के संग जिया करते थे
ना कोई फ़ोन- सोशल मीडिया कुछ नहीं था
लगता है भागते - भागते दूर चले आए
अब दूर से भी परिवार की झलक देखने को तरस जाते हैं
कभी - कभी हम अब का छोड़ आगे का सोचने लग जाते है
तो लगता है यही सही है जो जैसा चल रहा है
कहीं कुछ तो पीछे छूट जाता है
हमे लगता है भूल है हमारी
बस यूंही कदम से कदम आगे बढ़ाते चले जाते है
इस तरह इस दौड़ का एक सहभागी बनके रह जाते है
जो जीत जाते है वो खुश होकर दूसरे पढ़ाव पे निकल जाते है
और जो हार जाते हैं वो खुद इस भूलभुलिया में उलझकर रह जाते हैं
इस सफर का अंत अनंत है
-
तू रास्ता -सा
मैं मुसाफिर -सा
चलता चला सफ़र पर
सोचा पा लूंगा मंज़िल कहीं आगे जाकर
क्या पता था तू एक अनंत समंदर -सा था
जिसे मैं अपना रास्ता समझ रहा था।-
"ऐ जिंदगी"
कहते है दुनिया में हर एक वस्तु की कीमत होती है
तो बताओ क्या मूल्य है ज़िंदगी तुम्हारा।-
क्यों जुड़ता है इस जहां से
जब पता है अंत मैं तू ख़ुद को ही पाएंगा
क्यों बनाता है रिश्ते
जब पता है आखिरी में सिर्फ़ तू रह जाता है हर रिश्ते में
सब जुदा हो जाता है एक समय तक
बचते सिर्फ़ तुम हो तुम्हारे लिए
ना कोई अपना ना कोई दोस्त ना कोई गैर
सब चले जाते है अपने-अपने रास्ते
जो कुछ रह जाता है
तो वो होता है जो रहता है हर पल हर दर्द में साथ तेरे
जो दिखता नही कभी तुझे
मग्न होता है तू बस इन मिट जाने के नातो में
-
खूबसूरत है जिदंगी
जिसे जीने का अंदाज़ मालूम है
बदसूरत है ज़िंदगी
जिसे सिर्फ़ रोना पसंद है
हर मोड़ पे हर तरह के लोग मिलते है
हर वक्त हर तरह के हालात देखने को मिलते है
कभी कुछ एक–सा नही रहता
नाम ही ऐसा है जिंदगी का
जो हर पल हर घड़ी बदलती करवटें है
उसके हर रंग ढल जाना बेहतर है
ऐसे ही सफ़र में चल कर मंज़िल तक पहुंचा जाता है
फिर मंजिल कुछ भी हो सकती है
चाहें वो कब्रिस्तान हो या कामयाबी की सीढ़ी।
-