मोजे पुरानी है लेकिन दरिया बदल गया
मेरी जिंदगी का भी अब जरिया बदल गया।
ना चेहरा बदला ना ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों को देखने का अब नजरिया बदल गया।-
बिना किसी फिल्टर के और बिना किसी फेरन-लवली के सबसे ज्यादा खूबसूरत अपनी तस्वीर
मेरे मां के आंखों के आईने में देखी।-
मेरे दोस्त...
मंहगी मोजे ढुंढने के
चक्कर मे आज हमारी
आंखे निलामी पर आगइ ।-
आज-कल हमारी अश्कों में कोइ दुखी अंदाज नही दीखता हमे।
लगता है हमारी आखों ने नजंरअंदाज करना सिख लिआ है।-
मत सोच इतना जिंदगी के बारे मे..
जिंदगी है कुछ आता है तो कुछ जाता है।
पर जितना तुम्हारे तकदीर मे लिखा है जरुर अदा होता है।-
ओइ...
जिंदगी जितना नचाना होेना उतना नचा ले
पर गाना मेरी पसंद का ही होना चाहिऐ।-
To that one soul reading this. I know you’re tired, you’re fed up, you’re so close to breaking but there’s strength within you even when you feel weak. Keep fighting.
-
अगर कोई बेवजह आप से नफरत करे ना तो उसे थप्पड़ मारकर एक वजह दे दो.
-
एक बार हमसे नफरत करने से पहले जरूर सोच लेना क्योंकि हमारे प्यार की हद हो सकती है हमारी नफरत की नहीं
-