हम झूठे नही,मगर कभी-कभी झूठ भी बोलते हैं,
जानते हैं,तुम सच कभी सुन नहीं सकते,
और हम तेरे वगैर जी नही सकते,
वैसे बहुत कुछ मिट गए जो
तेरे-मेरे दरमियाँ थे,
मगर
एक चीज आज भी जिंदा है,
तुम कभी जिद्द नही छोड़ते जुदा होने की और हम,
कभी उम्मीद नही छोड़ते साथ रहने की
छोड़ दो जिद्द,यकीन मानो,
विश्वास हो आँगन हो
या देश,
तोड़नेवाले कभी खुश नहीं रहते।- madhureo.com
20 DEC 2019 AT 10:14