Madhurima Mishra   (मधुरिमा मिश्रा)
49 Followers · 49 Following

Joined 17 April 2020


Joined 17 April 2020
8 MAY 2022 AT 11:34

आपसे बात किए बिना दिन नहीं गुजरता
जैसे शाम के बिना सूरज नहीं ढलता
नाम का तो पता नहीं लेकिन
बहुत गहरा है हमारा ये रिश्ता ❤️

-


12 APR 2022 AT 21:00

उनसे बातें करना अच्छा लगने लगा मुझे
जब से वो मेरी आंखों में झांकने लगे
वैसे तो अनजान थे लेकिन
धीरे-धीरे करीब आने लगे

-


24 NOV 2021 AT 22:18

माना की कुछ नहीं करती हूं तुम्हारे लिए
लेकिन बेपनाह मुहब्बत जरूर करती हूं।

-


10 SEP 2020 AT 9:41

हमें तो अपनों ने धोखा दिया परायो में कहां दम था
हम खड़े थे जिस मोड़ पर वहां प्यार ही कम था

-


7 SEP 2020 AT 6:33

ये दुनिया इतनी मतलबी है न की सिर्फ जरूरत पड़ने पर दूसरों को याद करती है उसके बाद तो वो भूल ही जाती है....

किसी के साथ अच्छा करो तो उसे याद नहीं रहता मगर किसी के साथ बुरा करो तो वो उसे जिंदगी भर याद रहता है....

#✍️मतलबीदुनिया✍️

-


19 AUG 2020 AT 9:30

Normal people believe that if it ain’t broke, don’t fix it. Engineers believe that if it ain’t broke, it doesn’t have enough features yet

-


18 AUG 2020 AT 23:18

IIT
is not my dream
It is my love❤️
Indian institute of technology

-


18 AUG 2020 AT 21:17

Maths is my Passion. Engineering is my Profession

-


15 AUG 2020 AT 10:46

जैसे रौशनी आँखों के लिए है – जैसे वायु फेफड़ों के लिए है – जैसे प्यार दिल के लिए है, वैसे ही आजादी मनुष्य की आत्मा है

-


15 AUG 2020 AT 9:34

दुश्मनो से डरना हमारी संस्कृति नहीं
उससे लड़ना हमारी नीति है
अपने देश की रक्षा करना हमारी मजबूरी नहीं जिम्मेदारी है
अपने तिरंगे को झुकने न देंगे ये हमारी दावेदारी है
प्राण से ज्यादा हमें मात्रभूमि प्यारी है

न डरे है ना डरेंगे
भारत माता की संतान है
जीते है और जीतेंगे

भारत माता के सपूत
हिंदुस्तानी है हम

-


Fetching Madhurima Mishra Quotes