Madhuri Chaudhary   (Madhuri patil)
659 Followers · 160 Following

तेरे ना होने से तो गम नही
तेरे होने का एहसास भी तो कम नही
Joined 21 June 2020


तेरे ना होने से तो गम नही
तेरे होने का एहसास भी तो कम नही
Joined 21 June 2020
11 DEC 2024 AT 10:32

तु बिल्कुल चाँद में दाग सा
कहीं से भी नजर आता है
फिर भी लगता है दूर सा

-


2 AUG 2024 AT 19:16

तो कलम भी इतराती है
लिखूँ जो तूम्हे
तो स्याही भी शर्माती है
लिखूँ जो तूम्हें
लफ्ज़ रुक से जाते हैं
लिखूँ जो तूम्हे
खयाल भी गुम हो जाते हैं
लिखूँ जो तुम्हे
जिंदगी मुस्कुराती है
लिखूँ जो तुम्हें
बगावत हो जाती है

-


19 JUL 2024 AT 14:22

मेरी कल्पना से परे हैं तेरा मुझमें खो जाना इस तरह से करीब आकर
खो जाता हूँ तुझमें ही मै मदहोश हो जाता है यह दिल तुझको छूकर

-


18 JUL 2024 AT 17:29

आहेत अजुनही आठवणीत माझ्या तुझ्या आठवांचे थवे
आठवणीतले प्रत्येक क्षण हे मला पुन्हा जगायला हवे

तुझ्या आठवांची जणू बरसली बरसात आठवणीत माझ्या
विरहाच्या वेदना ह्या पुन्हा मग होऊन गेल्या ताज्या

-


19 APR 2024 AT 14:38

भीगी भीगी सी बारिशें और भीगा भीगा सा ये भी तो है मौसम मनचला
भीगे भीगे से हम और तुम टूटकर चाहें ना एक-दूजे को क्यूँ भला?

-


16 MAR 2024 AT 9:11

खामोशी बड़ा सुकून देती हैं गमों को भुलाकर
अकेलेपन में भी मजा है आ जी ले मुस्कुराकर

-


10 MAR 2024 AT 10:48

दोस्त साथ है इसलिए चल दिये हैं बेख़ौफ़ होकर जिंदगी को ढूंढने
बेमतलब ही चले जा रहे थे तन्हा इस सफर में होकर अंजाने

-


5 MAR 2024 AT 22:18

जादूभरी यह रातें सहमी सहमी लगती है
इस मौसम की मुलाकातें अधुरी लगती हैं

-


3 MAR 2024 AT 16:16

खौफनाक अंधेरों की दर्दनाक रातों में गुमशुदा है ख्वाहिशें
मौजूदगी खामोशियों की याद दिलाती हैं अतीत की बारिशें







-


20 FEB 2024 AT 6:57

मोहब्बत इन गलियों में कत्ल तो रोज सरेआम होते हैं
किसी की आह नही निकलती मगर दिल तो रोज रोते हैं

-


Fetching Madhuri Chaudhary Quotes