मोहब्बत है तो कह दो कि
मेरे सजदे मैखाने में
ज़रा सा आइना बन जाओ
मेरे दिल के आइने में
-
A Doctor
जो एक बार में आता है वही अपना होता है
यूँ सोच-सोच के तो क़िस्से भी कहे जाते है
-
अजीब सी उलझने होंगी
कुछ समझ नहीं आएगा
मरने का मन करेगा
सब थम सा जाएगा
-
इश्क़ को इस तरह निभाया है मैंने,
तुमको ना पाकर भी पाया है मैंने।
-
अभी तो शुरुआती दौर है, बातें होगी मुलाक़ातें होगी,
आदतें सब मिल जाएगी साथ में, रातें सारी हमारी होंगी
फिर होगा शुरू करवट बदलना, और नींद नहीं आएगी
और फिर चेहरा उसका, मुस्कुराहट बन जाएगी
रात ना सोना सुबह जल्दी उठना, आँखे काली पड़ जाएगी
दोस्त पूछेंगे हुआ क्या है, और हँसी निकल जाएगी
सारी बातें उसकी फिर, मधुशाला बन जाएगी
बिना बात के हंसते रहना, फिर आदत बन जाएगी
अभी तो शुरुआती दौर है, कहानी बहुत आगे जाएगी।
-
समझ लो और देख लो तब
यारी हमारी मान लो,
रूह को समेट लो दिल को निकाल दो
तब मुझे जान लो।
-
वो बचपन की यादें वो छुटपन की बातें,
जो बातें तब लगती थी ज़रूरी,
वो ध्यान से सबको सुनना और कुछ ना समझना,
वो पापा की बातें और मम्मी की डाँटे,
वो बचपन बड़ा अनजाना सा गुजरा,
वो हॉस्टल की रातें और पापा की यादें,
उन यादों ने खूब रुलाया है मुझको,
उन यादों ने बहुत कुछ सिखाया है मुझको,
ये लिखते-लिखते भी रोया हूँ में,
कितना बहुत कुछ खोया हूँ में,
अब पाना चाहूँगा तो भी ना मिलेगा,
ये जीवन जीवन की तरह चलेगा,
-
कभी खामोशियों से भरी होती है ये ज़िंदगी,
कभी मुस्कुराती इठलाती है ये ज़िंदगी
कभी सड़कों पर सोती है ये ज़िंदगी
कभी महलों का मज़ा लेती है ये ज़िंदगी
कभी बचपन का बचपना याद दिलाती है ये ज़िंदगी
कभी बचपन की यादों से ख़ामोश कर देती है ये ज़िंदगी
कभी पापा की परी होती है ये ज़िंदगी
कभी मम्मी की पसंद होती है ये ज़िंदगी
कभी उम्मीदों से बंधी होती है ये ज़िंदगी
कभी सपनो को पूरा करती है ये ज़िंदगी
ये रोती, मुस्कराती, खिलखिलाती, ख़ामोश कर देती है ये ज़िंदगी
ये साली ज़िंदगी।
-
Never go back to the people who have no effect when you leave them. And if you go back, they don't respect you. And then your heart will break again.
-