जो दिल के आसमान पर दिन रात चमकता रहे।
-
You find... read more
आग के बहुत करीब से गुजरा है वक्त
बदन पर हजारों खरोंच लिए
उधार की जिंदगी जीता है कमबख्त
हमेशा खड़ा रहता हाथ फैलाए-
जख्म कभी भरता नहीं, मरहम का परवाह नहीं करता
हरपल उसके होने का अहसास, चिपका रहता आसपास
-
Kiss me with ink
I wanna be a part of your mess
to sniff your uniqueness
etch on my heart
an anamolous story
that could be engraved
on blood
when the world gets busy
in the petty showbiz
plans to live for hundred years
when it gets involved
in the shallow topics
in the talk of tariff or infiltration
I don't wanna suffer from
an identity crisis
You come quietly
touch me with ink
give me a new birth
with your inky touch
-
मेरे पदचिह्नों पर
उगते हैं पौधे
खिलते हैं बे मौसम फूल
उगते हुए सूरज से
चांद तक का सफर
खत्म नहीं होता
थकते नहीं कदम
क्षितिज के उस पार
न जाने कौन सा रहस्य
पुकारता है मुझे बार बार..-
Knows that
how much chaotic script
is being read here
every now and then
every moment
the scene changes
the prompter's leg
aches behind the stage
loses patience
but who cares?-
सांस लेने दो
खिड़कियां खोल अनंत काल तक
मैं खड़ी नहीं रह सकती
ऐ खुली हवा
सांसो को छू लो जरा
दिल को राहत दो
दोपहर की अलसाई धूप
जब पत्ते संग खेले आंखमिचौली
या जाड़ों में पीठ पर
नर्म सुनहरी रंगों से बनाए
अनोखी रंगोली
जब सांझ ढले
तुलसी तले दीप जले
ऐ हवा तुम मेरे गहराई को छू लेना जरा
मैं मरी नहीं इतनी सी तसल्ली दो
जी उठूंगी मैं
तुम्हारी कसम
-
Do you know this phrase
"cut your pocket according to your cloth."
Round the clock my door gets a knock.
No stitches are enough to lock my purse.
-
उसे भूल ना जाना।
मिट्टी की सोंधी खुशबू
जैसे मां के शरीर का गंध
उसके निशब्द लाड़ दुलार से
मुंह न मोड़ना।
पहली बारिश के बाद
अगर दिल में उमड़े प्यार
उसे मिट्टी पर बरसाना।
प्यार का एक बीज
चुपके से बो देना।
वरना इस जीवन का क्या,
आज महल में,
तो कल मिट्टी में
हम सब को है मिल जाना।
-