कदम कदम पर खुशियां🎉 रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां 🥳 नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना!☺️😍💐💐-
जब धरती करवट बदलेगी,
जब क़ैद से क़ैदी छूटेंगे,
जब पाप घरौंदे फूटेंगे,
जब ज़ुल्म के बंधन टूटेंगे,
जब एक अनोखी दुनिया की बुनियाद उठाई जाएगी,
वो सुब्ह कभी तो आएगी😊-
दिल टूटने पर भी उतना दुख नहीं होता साहब,
जितना अपने प्यार द्वारा
Ignor करने पर होता है..🥺💔-
हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती
जीतने के लिए कुछ हदें पार
करनी ही पड़ती हैं👍😍-
सुनो ए फरवरी!
अगली बार आना तो एक मतलबी डे भी लेते आना
काफी लोग हैं मेरे पास wish करने को...😔-
दिल डरता है अबतो
शिकायत करने से भी,
लोग गलती सुधारने की जगह
छोड़ना ज्यादा बेहतर समझते हैं 😔🥺-
मुझे मालूम था,
मुझे नहीं मिलेगी वो
उसको भी ये मालूम था,
की मुझे इश्क हुआ है उससे....❤️-
एक बार देखने के बाद जिसे बस
देखते ही रहने का मन करे वो हो तुम....💓-
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या ,वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा इन अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।-