"धूप में बढ़ता नशा
बेखुदी में डूबी चाँदनी
चढ़ते दिन की छुअन में हल्की सी गरमाहट
और शाम के फिसलते आंचल से
झांकती रात का खिलता शबाब
अहाते में झरते हरसिंगार के फूल
और बेहिसाब खुशबू से तर होती सांसें
त्यौहारों की आमद ...फ़ुरसत के कुछ पल
फिर उदासियां के रेले
फिर माज़ी का शोर
उसकी यादों की तपिश
और बंजर होते ख़्वाब
.
.
अक्टूबर! सिर्फ़ महीना नहीं
तिलिस्म भी है...."-
"तुम जब जा रहे थे मुझे छोड़कर
मैं चाहती तो तुम्हें रोकने के लिए
थाम सकती थी तुम्हारा हाथ
पर मैंने जाने दिया तुम्हें तुम्हारी खुशी के लिए
मैंने थाम लिया पलकों में उस पल को
तुम्हारा एहसास थाम लिया अपनी धड़कनों से
तुम्हारी छुअन थाम ली अपनी देह के रोम रोम से
क्योंकि....
थामना सहेजना होता है
किसी को जबरदस्ती रोकना नहीं..।"
-
"ये भी एक तल्ख़ सच है कि
नहीं होते सभी औरतों के हिस्से में
साहिर से शायर... इमरोज़ से प्रेमी
और....सज़्ज़ाद से दोस्त.....
शायद इसीलिए मर जाती है
अधिकतर औरतों की कविता
और चाँद-सूरज को दामन में समेटकर भी
नहीं बन पाती है हर औरत अमृता!"
-
"तुम प्रेमी थे....
पर तुम वैरी रहे प्रेम के
क्योंकि तुम्हें निभाना तो आया ही नहीं
तुम्हारी असुरक्षा...
तुम्हारे खोने के भय ने
तुम्हें हर उस चीज़ ,
हर उस लम्हे..और
हर उस इंसान से दूर कर दिया
जो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारे रहे
जो आज भी सिर्फ़ तुम्हारे हैं
इतने ज़्यादा... कि...
तुम्हारे बाद वे कहीं और के रहे ही नहीं.."
-
"कितने निर्जन जंगल बीहड़
लिए फिरूँ मैं मन के भीतर,
मौन भरा कोलाहल लेकर
जाने कब से भटक रही हूं ।
मैं कुछ लिख दूं सोच रही हूँ ।।
दुःख की गठरी मन से भेंटे
उर जी का जंजाल समेटे ,
करती हूँ आश्चर्य स्वयं पर
खुद ही खुद को खटक रही हूँ ।
मैं कुछ लिख दूं सोच रही हूँ ।।
बिखरा आंचल उलझे कुंतल
आहत जीवन हुआ मरुस्थल,
मृत्य पुकारे प्रतिपल फिर भी
खुद ही खुद को रोक रही हूँ ।
मैं कुछ लिख दूं सोच रही हूँ ।।"-
क्यों नहीं टूटते प्रेम करने के ...और..
प्रेम में छले जाने पर टूटकर बिखरने के
परम्परागत मानक
प्रेम गणित विषय के समीकरणों सा नहीं है
कि प्रत्येक देश, काल और परिस्थिति में
एक ही नियम लागू होगा...-
"माना कि..हम विदेह नहीं
किंतु देह की स्वीकार्यता क्या इतनी अधिक है
कि मन को अनदेखा कर दिया जाए.."-
तम की अभागन प्रणयिनी
निर्वात की चिरसंगिनी
सागर की परित्यक्ता लहर
एकाकिनी कब से पड़ी
मैं छंद की टूटी लड़ी ......
-
"अमलतास के फूल..
इनमें कोई सुगंध नहीं
प्रेमियों के तोहफ़े में कोई जगह नहीं
प्रेमिकाओं के जूड़े में कभी नहीं खोंसे गए
कवि की कोमल कल्पनाओं का हिस्सा नहीं बने
मृत्युशैय्या पर भी कोई स्थान नहीं
लेकिन जब खिले तो जी भर के खिले
जेठ की दोपहरी भी विचलित न कर सकी
बिखरे तो समेट लिया धरती को अपने बाहुपाश में
.
.
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम अमलतास जैसा ही है..।"
-