Madhumayi   (©मधुमयी)
1.1k Followers · 132 Following

read more
Joined 21 February 2019


read more
Joined 21 February 2019
22 HOURS AGO

"आँखें मूंद समेट लेता है बाँहों में
सकारात्मकता, सम्मान और स्नेह से
भर देता है बरसों से रीता मन
नष्ट कर देता है सारे दुःख सारी पीड़ाएँ
मिटाकर सारे भय निर्भय कर देता है

प्रेम सच में बहुत कुछ देता है...।"

-


25 APR AT 11:34

"प्रेमियों ने जब प्रेमिकाओं का माथा चूमा
प्रेमिकाएं भर उठीं और अधिक प्रेम से
वहीं जब प्रेमिकाओं ने प्रेमियों का माथा चूमा
तो प्रेमी भर उठे प्रेम को निभाने के साहस से
.
.
.
.
माथा चूमना केवल प्रेमियों का अधिकार नहीं
प्रेमिकाओं का कर्तव्य भी है..।"

-


20 APR AT 17:09

"तज कर दृग जल मैं प्रस्तर सी,
बन शिलाखण्ड भू पर उतरी
शत-शत झंझावातों को सह ,
मैंने पीड़ा को पाला है
वेदना मेरी मधुशाला है.....

नव गान शिलीमुख के सुनकर
था मन निराश फिर भी हँसकर
पतझड़ जैसे सूनेपन को
मैंने वसन्त कर डाला है
वेदना मेरी मधुशाला है....

प्रज्ञा का बोझ बना विप्लव
था विकल हृदय सुन उर का रव
प्रश्नों के तीक्ष्ण सायकों ने
मुझको घायल कर डाला है
वेदना मेरी मधुशाला है....

नीलांचल की छाया गहरी
बन छाई है मुझपर प्रहरी
मैं पागल पथिक बनी फिरती
मन मधु पीकर मतवाला है
वेदना मेरी मधुशाला है....

बाडव-ज्वालायें रोती हैं
पहचान मनुज की खोती हैं
तृष्णा ने राख किया प्रतिक्षण
दुःख ने खंडहर कर डाला है
वेदना मेरी मधुशाला है..."

-


19 APR AT 9:10

"बस होंठ सिल लिए हैं मुहब्बत के नाम पर,
ऐसा नहीं कि तुझसे शिक़ायत नहीं रही ।
आबाद है कुर्बानियों से इश्क़ की हर शै
ये वो जहां है जिसमें सियासत नहीं रही ।।"

-


16 APR AT 18:36

आमार तुमी....
(मेरी तुम..)

-


15 APR AT 18:17

"मन में इतनी प्रतीक्षा हमेशा बचाकर रखो
जहाँ कभी भी लौटकर आया जा सके.."

-


13 APR AT 17:42

"कठिन है...
टूटे विश्वास को पुनः जोड़ना
क्योंकि विश्वास जब टूटता है तो
अकेला नहीं टूटता
टूटती हैं वो सारी संवेदनाएं महीन तंतुओं सी
जिनका ताना-बाना ही
हमें किसी से जोड़े रखता है.."

-


10 APR AT 19:58

"मेरे आरिज़ हों और तेरी ज़ुल्फ़ के साये हों,
नीम बेहोश पलकों पे तेरे इश्क़ का ख़ुमार हो।

साँसों की गुफ़्तगू साँसों से इस क़दर हो ,
धड़कनें थम जायें बस मुहब्बत बेशुमार हो।।"

-


8 APR AT 0:13

जन्मदिन की
असीम शुभकामनाएं
प्यारी मृणाल !
🎂🍫
💐💞

-


5 APR AT 13:07

"क्या जीवन इतना नीरस हो जाता है कि
खुद से भी प्रेम करने की इच्छा न रहे.."

-


Fetching Madhumayi Quotes