भाई से अच्छा और कोई दोस्त नहीं ।
पापा से अच्छा और कोई आदर्श नहीं ।
-
सभी की तकलीफ एक सी ही होती है इस मुश्किल दौर में,
सभी की चाहत एक सी ही होती है इस मुश्किल दौर में ,
कब ये काली रात खत्म हो और कब नया सवेरा आए ।
बहुत मुश्किल होता है खुद को समालना,
बहुत ही मुश्किल होता है खुद को हर बार इस नेगेटिव घेरे से निकलना ।
ऐ मुसाफिर तू एक कदम और आगे बढ़ा
अभी तेरे कई संघर्ष बाकी है ।
यू ही नहीं मिलती अपनी मंजिल ,
अभी तेरे कही इम्तेहान बाकी है।
तेरी जिंदगी इतनी आसान नहीं है ,
तो सुन तू इतना भी कमजोर नहीं है ।
राहों में बिछे हुए है काटे तो क्या हुआ ,
इन पर चलने की ताकत भी तू रखता है ।
अभी चारों और है अंधेरा तो क्या हुआ ,
तू बस अपनी हिम्मत के साथ एक एक कदम आगे बढ़ाए जा ,
कल फिर एक नई उम्मीद के साथ सवेरा आएगा ।
-
अपने आस पास के वातावरण को बदलने से पहले अपने मन के वातावरण को बदलना जरूरी होता है ।
दूसरो से लड़ने की बजाय खुद से लड़कर जीतना जरूरी होता है।
ए - राही ........
यू ही नहीं मिलती मंजिल , इस सफर में भी बार बार मर कर वापस एक नया जन्म लेना जरूरी होता है ।-
मेरे दिल ने तुझे ऐसे ही नहीं चुना ।
क्योंकि ये भी जानता है , कंडीशन चाहे कोई सी भी क्यों ना हो तुम ने इसे हर हाल में चलने की फिर से एक वजह दे दी ।
-
चलो एक और कोशिश की जाए उसे पाने की ।
इस बार इस कोशिश में ना कोई दोस्तो का साथ होगा और ना ही कोई परिवार का ।
ये लड़ाई तो मेरी खुद की खुद से है ।
या तो वक्त बदलेगा या मैं खुद बदलूंगी ।
लेकिन हार तो आखरी सांस तक नहीं मानूंगी।
-
ये ज़िंदगी किस मोड़ पर चल रही है , पता नही ।
ये सोच कर एक कदम आगे रखते है कि अब सब सही हो जाएगा।
जितना सुलझने की कोशिश करते है उतने ही उलझ जाते है ।-
जब छोटे बच्चों को चोट लगती है , तब उसे अपने बड़े कहते है कुछ नहीं हुआ बच्चा सब ठीक है और बच्चा अपने दर्द को भूल जाता है ।
और चोट जब अपने बड़ों को लग जाती है तब वो अपने आप को समझा लेते है कि कुछ नहीं हुआ है All is well मैं बिल्कुल ठीक हूं ,
इनफेक्ट मुझे कुछ हो ही नहीं सकता क्योंकि मैं तो बहुत स्ट्रॉन्ग हूं।
कभी -कभी अपने आप से बोला गया एक छोटा सा झूठ भी जीने लिए बहुत बड़ी ताकत दे जाता है ।
-
अपने लक्ष्य को पाने के लिए ख़्वाब देखना बहुत ही जरूरी है ।
लेकिन ख्वाब भी वही देखिए ज्यों अपनी खुद की उम्मीद पर हो ।
किसी और की उम्मीद पर देखे गए ख्वाब अक्सर टूट जाया करते है।-
हर समस्या का समाधान होता है ।
यह भी एक सिक्के के दो पहलू जैसे ही है ,
जिसका एक - दूसरे के बिना कोई अस्तित्व नहीं है ।-
सब कुछ आसान हो जाता है ,
जब अपने मन में कुछ कर दिखाने के लिए ठान लिया जाता है ।-