This is the day when we met
With the blossom of your love
And patience we travelled a long way
And still I m waiting for continuation of our life long journey...
Happy anniversary to us🥰🥰-
सब में थोड़ा खोट है
कुछ मुझमे है कमीं
तुझमें भी कुछ दोष है
जो प्रेम का अर... read more
I love you for what you are
For what I am bcz of you
For what my life feels
For there is no boundary to the
Selfless love n friendship-
The Gym shall remain close from evening ion 30th oct to 31st oct on the auspicious occasion of Diwali. It will reopen on 1st Nov. Wish you and your family a very happy, safe and healthy diwali. 💥💥
Assured Fitness Gym💪🏻💪🏻💪🏻💥💥-
The gym will remain close from today evening to 4th Nov on the auspicious occasion of Deewali.
It will reopen on 5th Nov in morning.
Wish you all a very happy Deewali
Assured Fitness Gym 🏋🚴💪-
के तेरे जाने से कुछ खत्म तो नहीं हुआ
बस हम नहीं रहें अपने जेहन में!!-
Whenever you are in suspicion ask yourself??
Have you tried n then failed
Or
You failed to try???-
मैं उसके लिए तो हमेशा मौजूद थी
पर ख़ुद के लिये
ना जाने कहाँ खो गयी थी!!-
आज मुझे खुद से शिकायत नहीं
के आज मेरा वक्त, मेरी तरह उलझा नहीं
सुबह उठ कर भी जो सोने की चाहत थी
आज मेरी आखें ख्वाबों में खोयी नहीं
दिन बस कट रहे थे, रातें जाग रहीं थीं
कई दिनों से लम्हों को मैंने ज़िया नहीं
काया और छाया अलग हुए पड़े थे
कई महीनों से मैंने ख़ुद को "पाया" नहीं
पर आज मुझे खुद से शिकायत नहीं
क्यूँ के आज मैंने कुछ गंवाया नहीं!!-
हम सुकूं ढूँढ़ते हैं दरबदर
कभी कूचे कभी सुनसान पगडंडीयों पर
है आँखों में बसा वो बेबसी का मंज़र
के आँखें भी थक जाती हैं
इस कदर
सुर्ख़ गुलाब की पंखुड़ियां गयी हों बिखर
जैसे चूस लिया हो किसी ने धरा का जल स्तर
बेज़ान हो गया है आसमाँ का प्रखर
जैसे दूषित कर दिया हो किसी ने उसका निर्मल उच्चतर
हम सुकूं ढूँढते हैं हर पहर
जिसे खोया है खुद,.. ना जाने क्या पाकर!!-