फ़र्क बहुत पड़ता है
फिर भी लोगों को कहने देते है
हर किसी को नहीं समझा सकते
इसलिए अब रहने देते हैंl
मोड़ नहीं सकते किस्मत को अपनी तरफ़
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते है
जवाब देने के लायक़ नहीं बने अभी हम
इसलिए ख़ुद को थोड़ी तकलीफ़ सहने देते है
-
चल जिंदगी सफर थोड़ा और चले।
madhiya547@gmail.com
Mob:-8866866507 read more
"कंधा"
बाप जब कंधे पे उठाया तो दुनियां दिखाया।
चार लोग जब कंधे पे उठाया तो दुनियां से हीं उठाया।।-
होना चाहिए.....
दिलवर का दीदार तो होना चाहिए
जीवन का आधार तो होना चाहिए
अभी तो आगाजे मोहब्बत है साहब
गुलाब से इजहार तो होना चाहिए
हमारे चाहने से क्या होता है 'माधव'
वो दूसरा भी तैयार तो होना चाहिए
किसी से जबरदस्ती अच्छी तो नहीं
दोनों तरफ से प्यार तो होना चाहिए
हमें सब्जी मत दो कोई बात नहीं
रोटी संग आचार तो होना चाहिए
इन शहरों में मोहब्बत खो गई कहीं
मैं खरीद लूं, बाजार तो होना चाहिए
कोई चुरा ना ले तेरा यौवन सनम
कोई इसका पहरेदार तो होना चाहिए-
हम हारेंगे नहीं जनाब हमारे पास जितना ही विकल्प है।
माँ की आसूँ, पिता का खामोशी,
समाज का ताना, प्यार में जीत,
घर के हालात और दुश्मनों का जलन।-
आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
हिंदी के विकास एवं संरक्षण के लिए यह आवश्यक है, कि हम स्वयं साहित्य पढ़ें और दूसरों को इसके पठन-पाठन के लिए प्रेरित करें।-
A good teacher is like a candle -
it consumes itself
to light the way for others .-
बस कोई बनारस की लड़की पट जाए।
फिर सारे घाट घूमने का सपना पूरा हो
जाएगा......!!-
कोई नही ठहरता यहां
'' जनाब '' तेरे लिए।
मैं ठहर के बस यही देख रहा हूं।-