Madhav Kumar   (Madhav (हनी समान) 🖊)
606 Followers · 9 Following

read more
Joined 22 June 2019


read more
Joined 22 June 2019
26 JAN AT 23:24

फ़र्क बहुत पड़ता है
फिर भी लोगों को कहने देते है

हर किसी को नहीं समझा सकते
इसलिए अब रहने देते हैंl

मोड़ नहीं सकते किस्मत को अपनी तरफ़
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते है

जवाब देने के लायक़ नहीं बने अभी हम
इसलिए ख़ुद को थोड़ी तकलीफ़ सहने देते है




-


10 DEC 2024 AT 23:36

"दीवारों से बातें होगी "








-


13 SEP 2024 AT 2:18

"कंधा"

बाप जब कंधे पे उठाया तो दुनियां दिखाया।
चार लोग जब कंधे पे उठाया तो दुनियां से हीं उठाया।।

-


21 JUL 2024 AT 10:41

होना चाहिए.....

दिलवर का दीदार तो होना चाहिए
जीवन का आधार तो होना चाहिए

अभी तो आगाजे मोहब्बत है साहब
गुलाब से इजहार तो होना चाहिए

हमारे चाहने से क्या होता है 'माधव'
वो दूसरा भी तैयार तो होना चाहिए

किसी से जबरदस्ती अच्छी तो नहीं
दोनों तरफ से प्यार तो होना चाहिए

हमें सब्जी मत दो कोई बात नहीं
रोटी संग आचार तो होना चाहिए

इन शहरों में मोहब्बत खो गई कहीं
मैं खरीद लूं, बाजार तो होना चाहिए

कोई चुरा ना ले तेरा यौवन सनम
कोई इसका पहरेदार तो होना चाहिए

-


6 MAY 2024 AT 13:23

तु-



























-


2 MAY 2024 AT 10:18

हम हारेंगे नहीं जनाब हमारे पास जितना ही विकल्प है।

माँ की आसूँ, पिता का खामोशी,
समाज का ताना, प्यार में जीत,
घर के हालात और दुश्मनों का जलन।

-


14 SEP 2023 AT 13:32

आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
हिंदी के विकास एवं संरक्षण के लिए यह आवश्यक है, कि हम स्वयं साहित्य पढ़ें और दूसरों को इसके पठन-पाठन के लिए प्रेरित करें।

-


5 SEP 2022 AT 11:25

A good teacher is like a candle -
it consumes itself
to light the way for others .

-


24 AUG 2022 AT 16:21

बस कोई बनारस की लड़की पट जाए।
फिर सारे घाट घूमने का सपना पूरा हो
जाएगा......!!

-


8 AUG 2022 AT 20:04

कोई नही ठहरता यहां
'' जनाब '' तेरे लिए।
मैं ठहर के बस यही देख रहा हूं।

-


Fetching Madhav Kumar Quotes