Madhav Jha   (no-one)
115 Followers · 7 Following

Born on 19th Sep.
Joined 28 July 2021


Born on 19th Sep.
Joined 28 July 2021
28 JUN AT 19:41

जब तेरे मेरे बीच में भेद न हो कोई
हर राह कट जाए जैसे मीठी चीज हो कोई ।

-


24 JUN AT 8:55

writings are on regular basis

-


23 JUN AT 22:28

चाहत है तुझ बिन रह जाऊं दिल के कोने से कोनों में।

-


21 JUN AT 21:26

If you are interested why you aren't here on daily basis.

Why things are so grimmy and remorseful.


Why would the world care if I write or not.

-


21 JUN AT 19:22

ख़ामोशी पुरजोर है और उससे पहले कश्मकश भी।
मदहोश है बेहिस है और उसके साथ क़दम भी।

-


20 JUN AT 23:25

Let it be some odour of smile and happiness with will to stay happy and brighter with the inner beauty in it.

-


20 JUN AT 22:44

Thinking that I might miss most of it.
Still write ups are scattered in pieces.
But the heart for pen and paper never deactivates.

-


20 JUN AT 22:39

अब रात तक तेरा इंतेज़ार रहता है।
इस ख़ामोशी में ये दो अल्फ़ाज़ कहता है।
तेरी राह तकते में आँखें दो चार रोता है ।
तू ही बता रोज़ तू मुझे क्यों रात में मिलता है ।
ज़िंदगी में भी इस दिल को सम्हाल रखा है ।
बता अब कैसे तुझसे अलग होके ये दो चार हो रखा है ।

-


18 JUN AT 12:11

मुझे तुझसे कोई रंजिश नहीं है

-


16 JUN AT 23:46

कुछ होश अब भी है बाकी,
दिलों के साहिलों पर मरहम है बाकी,
अब के सुखन से सजा दे दिन और रात साकी
तेरे मेरे दरमियान नहीं है कुछ बाक़ी।

-


Fetching Madhav Jha Quotes