हमें हमारा नाम और पहचान तो दे दो
-
Madhav Jha
(no-one)
128 Followers · 7 Following
Born on 19th Sep.
Joined 28 July 2021
1 SEP AT 22:37
घटाओं ने पानी बरसाया घर में
मौज उठी उमंगों की दिल में
फिर गलियों में गूंजी बसंती हवा दिल में
तेरे उम्मीद के दीए जल गए दिल में
ये रात लंबी सी हो गई पल में-
28 AUG AT 6:58
आपके वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आपको ढेर सारी बधाई। आप इसी तरह हमारे लिए प्रेरक रहें एवं हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ
आपका लेखक
माधव-
25 AUG AT 21:15
दिल में जो है उसे बयां कर दिया।
सागर के सीपी में मोती उभार दिया।
एक कसक की आग को फिरसे ज़िंदा कर दिया।
दीवाना बना के घायल कर दिया
लहरों ने आज पानी का साथ दे दिया।
दिल में जो है उसे बयां कर दिया।
-
19 AUG AT 21:14
जबतक आप ख़ुद उसे न पूरा कर सको
प्रेम में पहले ख़ुद परखो बाद में दूसरों को।-