कुछ तो दर्द हुआ होगा उसे भी हमे छोड़ते समय
पत्थर का ही सही दिल तो था सीने में
दूर रहता था तो रोती थी सिसक-सिसककर
एक आँसू तो सच्चा होगा उसकी आँखों मे
समझ न पाया उस खेल को जो हुआ मेरे साथ
काश उन जैसा ही कोई आ जाये उनकी जिंदगी में-
Dil ke bade sakht he
#love_again07 Insta page
7219001794-wp
Jay bhol... read more
नादान है जमाने के लोग
जिंदगी भर कांटोंसे बचकर चलते है
नहीं जानते कि
हर गहरा-सुनेहरा जख्म तो फूलोंसे मिलता है-
कूछ नजर का कमाल था
कुछ थी नजारे की जादूगरी
अगर ये भी बेमतलब था ।।1।।
तो सब बेमतलब था
कुछ नादानी हमारे दिल ने की थी
कुछ जुर्म तुम्हारी अदाओंका भी था
मगर इश्क़ के सामने ये सब बेमतलब था। ।।1।।
तुम्हारी उड़ती जुल्फों को देख मचलने लगा
तो आपकी मुस्कुराहट देख के संभलने लगा
सांसे लेना तो अब बेमतलब ही था। ।।1।।
उनकी आंखों में रब का ठिकाना नजर आ रहा था
उनकी बाहों में जन्नत नजर आ रही थी
अपनी जिंदगी के बारेमे सोचना
अब बेमतलब लग रहा था। ।।1।।— % &-
कुछ खुशी तेरे आनेसे हुई है
कुछ दिलको मेरे चैन मिला है
जितनी गुजरी जिंदगी तेरे बिना
ना गवार गुजरी बस येही जिंदगी का गिला है
ना आये कभी तेरे आंखोसे आंसू
न रहे कोई ख्वाइश तेरी अधूरी
क्योंकि तेरे आनेसे ही मुझे मेरा रब मिला है — % &-
जो खेल तुम खेलने की कोशिश कर रहे हो
उसके मंजे हुए खिलाड़ी आज भी हमसे तालीम लेते है— % &-
केहेनेको बस वही दो बातें
न वो सुनें न हम सुनाते
आँखों मे था समंदर
अल्फ़ाज़ थे कम हमारे अंदर
प्यार तो है सातों जहां का
बस पता नही कैसे है जताते-
कुछ याद करलूँ कुछ भूल जाऊ
बिता हुआ लम्हा कैसे लाऊ
मुस्कुराते हुए देखते है सब मुझे
अपने अश्क़ किसे और कैसे दिखाऊ
आई है रात गहरी सन्नाटा लेकर
जो दिन भर साथ देती थी
वो परछाई राज सुनाने कहासे लाऊ-
लम्हा बीत जाने के बाद
बोली हुई हर बात
बोल देने के बाद
रुसवा भी हो तो कैसे
हर कोई अपनाता है
पराया कर देने के बाद-
जिंदगी एक मुशायरा बन गयी
जिसकी जितनी समज़ थी वैसा जुमला सुना गया
हर पल ने लिया इम्तेहां यहां
कोई साथ खड़ा न रहा हर कोई अपना सहारा जाता गया-
हँसा जा रहा हूँ बेमतलब
जिंदगी का कुछ ठिकाना नहीं मिल रहा
दिल सीने की दीवारों पर पटक रहा है सर अपना
इसे कोई किनारा नही मिल रहा
जिंदगी रो रही है मुद्दत से
इसे कोई सहारा नही मिल रहा
तू भी तो अंजान है मेरे हर दर्द से //२//
पुकारना चाहता हु तुझे दिलो-जान से
पर तुझे किस नाम से पुकारू
वो नाम नही मील रहा....-