Maaz Ansari   (Maaz Ansari)
1.3k Followers · 3.0k Following

हमे मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा••• तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी थी हमने•••
Joined 12 May 2020


हमे मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा••• तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी थी हमने•••
Joined 12 May 2020
7 JUL 2020 AT 16:34

जज़्बातों को लिखा तो ये मालूम हुआ,
पढ़े-लिखे लोग भी पढ़ना नहीं जानते..!!

-


28 MAY 2020 AT 18:49

चलो हमनें तो फाको में काट लिए ईद के भी दिन,
मोहतरमा आप अपनी सुनाओ , तुम्हारे शहर की बिरयानी कैसी थी.!!
☹😍☹

-


27 MAY 2020 AT 8:07

ईद अच्छी गुज़र गयी "लेकिन,
बात "लेकिन" पे ख़त्म होती है !!

#ख़ुदा_ख़ैर_करे❤

-


26 MAY 2020 AT 16:40


इस ईद मैंने सिर्फ एक ही दुआ मांगी है,
ए खुदा जो जिसकी मोहब्बत है उसे दे दो,
यूं हर रोज़ बढ़ते शायर मुझसे देखें नहीं जाते..!!

-


25 MAY 2020 AT 17:09

गैरों में जो है शाद ..... उसे ईद मुबारक,
हम जिसको नहीं याद ....... उसे भी ईद मुबारक..!!

-


19 MAY 2020 AT 21:09

हाले दिल सुनाकर लोगों से क्या मिलेगा,
ज़ख्म और गहरे होंगे दर्द नया मिलेगा..!!

-


19 MAY 2020 AT 5:24

रात में ख्वाहिशें,
कुछ यूं दबी सी रह गई,💫ख़्वाब में,
तुमको ढूंढते ढूंढते बस सुबह सी हो गई..!!

-


16 MAY 2020 AT 23:53

बिगाड़ के रख देती है जिंदगी का चेहरा
ऐ-मोहबब्त तू बड़ी तेज़ाबी चीज है....!!

-


14 MAY 2020 AT 19:34

दो ‪‎लफ्ज़‬ क्या लिखे तेरी ‪याद‬ मैं, मैंने..
लोग कहने लगे तु आशिक‬ बहुत पुराना है..!!

-


12 MAY 2020 AT 21:03

हैरत की बात है ना, दोस्तो,
एक लड़का भरी जवानी में उदास रहता है..!!

-


Fetching Maaz Ansari Quotes