माया   (माया)
101 Followers 0 Following

मृत्यु के पथ पर अग्रसर
Joined 9 August 2024


मृत्यु के पथ पर अग्रसर
Joined 9 August 2024
15 JUN AT 22:01

वेदनाएँ जो शून्यता के मार्ग पर
चलने के लिए प्रेरित करें
उनसे द्वंद्व नहीं बल्कि
उनका आभार व्यक्त किया जाता है

-


18 MAY AT 9:50


मृत्यु अंत नहीं
मार्ग है वास्तविकता के प्रकाश
की ओर लौटने का
पीड़ाओं के इस पुतले से स्वतंत्र
होकर इच्छा स्वरूप मृत्यु प्राप्त होना
स्वयं का सत्य में समावेश हो जाना है

-


16 MAY AT 21:09

पारिवारिकता व परंपराओं से ग्रसित शारीरिक देह की
परिसीमा के प्रभाव स्वरूप द्वेष भावना जागृत होना स्वाभाविक है
और इसी परिसीमा का अंतिम व चरम स्तर
फलस्वरूप जीवन के स्तर से भी नीचे गिरकर
बुद्धि का त्याग करना
शरीर के जीवित होते हुए भी
आत्महीनता का प्रमाण है

-


9 FEB AT 21:01

पीड़ाओं की सीमा
अंतर्मन के ऊपरी छोर तक ही सीमित रह जाती है
इस छोर को पार करना कठिन है
लेकिन संभवतः इसके उपरांत
अंतर्निहित अस्तित्व विलीन हो जाता है
निर्गुणता में और रह जाता है
एक अंधकार मात्र जो बोध कराता है
असीमित प्रकाश का

-


3 FEB AT 22:57

स्वच्छंदता, वर्तमान समय में
केवल एक सामाजिक भ्रम है
जिसका स्रोत आत्मिक ना होकर
भौतिकवाद से प्रेरित है
जिस कारण विभिन्न द्वन्दों का पैदा होना स्वाभाविक हो जाता है
आत्मिक स्वच्छंदता का श्रेय समाज को नहीं
स्वयं द्वारा किए गये आत्मबोध को जाता है

-


30 AUG 2024 AT 20:25

वर्तमान जीवन शैली के अन्तर्गत
चेतना का मृत्यु से पहले ही मृत हो जाना स्वाभाविक है
भौतिक शोधों की तीव्रता व आधुनिकता
के प्रभाव की जड़ें जीवन को खोखला
व पतन की ओर अग्रसर करने में पूर्णतः समर्थ है

-


30 AUG 2024 AT 16:47


"लेकिन इतनी कम आयु से ही आध्यात्म का मार्ग! क्यों?"
"यदि अंतर्मन में जीवन के उद्देश्य और मृत्यु के सत्य को जानने की जिज्ञासा व उत्सुकता के भाव उत्पन्न नहीं होते
तो व्यर्थ है मनुष्य होना
और इसी जिज्ञासा पर निरंतर कार्यशील रहना ही
इस मार्ग को परिभाषित करता है"

-


29 AUG 2024 AT 18:41

वियोग की पराकाष्ठा से उत्पन्न हुई
उत्पीड़न की एक ऐसी स्थिति
जो झिंझोड़ कर रख दे अंतर्मन तक को
उन क्षणों में प्रतीत होता है मानो रुक गया हो समय का चक्र
और पूरी श्रृष्टि की रचना समाहित होती हुई दिखाई देती है
एक शून्य मात्र में
उस एक क्षण में सबसे अधिक क्षमता होती है
आत्मशक्ति को इतना प्रबल बनाने की कि
अस्तित्व का सार स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके

-


27 AUG 2024 AT 2:00


"इस प्रकार की विचारधारा के रहते भविष्य में
एक गृहस्थ जीवन किस प्रकार व्यतीत कर पाओगी, तुम्हारे लिए यह कठिन हो सकता है!"
"आध्यात्मिक होना एकाकीपन नहीं है
और ना ही अपनी विचारधारा को किसी अन्य पर थोपना है
सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करते हुए भी
इस मार्ग को सरल तथा सफल बनाया जा सकता है
केवल आवश्यकता है तमस् का त्याग करने की"

-


26 AUG 2024 AT 22:57

मैंने सालों से अपने अंदर एक द्वंद्व को पनपते देखा है
एक गहन मौन के उपरांत अंतर्मन का कराहता शोर
वेदनाओं को परत दर परत चीरते हुए
उसकी धरातल से टकराकर गूंजता हुआ
आकार ले लेता है एक ऐसी स्मृति का
जिसकी जलती हुई राख से प्राप्त की थी मैंने आत्मशुद्धि

-


Fetching माया Quotes