M S Sarwar   (M S Sarwar)
47 Followers · 1 Following

read more
Joined 9 January 2019


read more
Joined 9 January 2019
3 APR 2020 AT 11:38

अंधेरी रात में|
दिये आपके हाथ में ||
😄😄😄

-


1 NOV 2021 AT 10:09

नल का जल तो मिला नहीं
पक्की सड़कें गलियों के टूट गए
आम जन की बात होती है क्या
साहब राशन कार्ड का खेला खेल गए

पंचायतों का रिपोर्ट कार्ड फेल है
और साहब का संपत्ति से ही मेल है
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क ,आवास ये तो छोरो
यहां तो TOILET भी साहब का 2000 में सेल है
👇
साहब = मुखिया जी

-


19 OCT 2021 AT 16:32

न जाने क्यूँ वो कुछ दिनों से मुझे गलत समझ बैठै हैं,
अब तो आलम यह है मेरी मोहब्बत को ही शक समझ बैठे हैं।

-


31 DEC 2020 AT 22:04

खास रही दूरियां भी इस साल,
इन्होंने कौन अपना, कौन पराया दिखा दिया!
ख़ामख्वाह बदनाम किया इस साल को
असल में इसी साल ने हमें जीना सीखा दिया !!

दोस्ती दुश्मनी के रूप में,
इसने हमें अपना किरदार बता दिया !
और हाँ जो कभी रूठते न थे जिंदगी में,
इस साल ने उसे भी रूठना सीखा दिया !!

उम्मीदें जगाई हैं अब नए साल ने,
ये सब जल्द ही टल जाएगा !
एक कल जो अंधेरे से गुजरा था,
एक कल नया सवेरा लाएगा !!

HAPPY NEW YEAR



-


2 NOV 2020 AT 5:06

आज वे लोग भी फ्राँस में हुई हत्या की निंदा कर रहे हैं!
जिन्होंने हमारे देश में गायों के नाम पे हजारों हत्याएँ की!!

नोट:- मैं धर्म के नाम पर होने वाले हत्याओं की निंदा करता हूँ !

-


17 SEP 2020 AT 8:26

बेरोजगार_दिवस

देखने को तो बहुत मिले हैं 'कलाकार'
पर न मिला आप जैसा कोई अदाकार!

आज भी आपकी ही है जयजयकार
इसलिए तो हम सब बैठे हैं बेरोजगार !!

जन्मदिवस_की_शुभकामनाएँ_नरेन्द्र_मोदी_जी

-


26 AUG 2020 AT 21:31

कहा किसी ने कुछ तो वो आजमाने लगा
मेरी खामोशी को देख मुझे वोे डराने लगा!

पता चला जब उसे मेरी खामोशी का राज
न जाने क्यों नाम लेने से भी कतराने लगा!!

-


26 AUG 2020 AT 2:51

मत लडोे आपस में वरना बिखर जाओगे!
और हाँ मौत से पहले खुद की नजरो से भी जाओगे!!

-


15 AUG 2020 AT 7:40

लड़े जंग वे शुरवीरों की तरह और बहाया खून हजारों का !
कुछ बहे अपने भी पर उसका इक कतरा भी न बर्बाद हुआ!!

डटे रहे वे अपने अंतिम दम तक और छीना शस्त्र गद्दारों का!
बहुतों ने दी मिलकर कुर्बानी तब जाकर देश आजाद हुआ!!

-


15 JUL 2020 AT 17:50

तेरा जुर्म बस इतना है कि तेरीे फितरत में वफ़ादारी है
वरना हर शख्स को पता है कि क्या तेरी अदाकारी है!

हाँ शायद उसे गवारा नहीं जो तुने दिखाई कलाकारी है
सुना है सब यही कहते हैं कि उसके खून में ही गद्दारी है!!

-


Fetching M S Sarwar Quotes