m.m nanda   (Monika Malhotra Nanda✍️)
1.9k Followers · 3.7k Following

read more
Joined 4 March 2019


read more
Joined 4 March 2019
23 MAY AT 14:10

जब महबूब सामने हो और उसे देखने से भी सब्र ना आए उसे बेबसी कहते हैं।जाने इस बेबसी को सब्र कब आए।

-


15 MAY AT 13:41

इश्क़ है या इबादत दोनो कहां एक दूजे से जुदा हैं,मेरा महबूब मेरी पूजा है,मेरा महबूब मेरा खुदा है।

-


1 FEB AT 16:31

तुमने माफ किया कई दफा मुझको, मैंने भी हर बात तुम्हारी रखी है।तुम जिंदगी का आईना हो,मैंने तस्वीर तुम्हारी दिल में लगा रखी हैं।
❤️राज❤️

-


24 JAN AT 14:42

कभी हम भी थे तेरे रूबरू तुझे याद हो न हो,कभी हम भी थे तेरे जुस्तजू तुझे याद हो ना हो।तेरी सुर्ख आंखें देखकर मेरी आंख भी भर आई थी,तुझे याद हो ना हो।कभी हम भी थे तुझ से हुबहू तुझे याद हो ना हो।

-


17 JAN AT 16:43

तीर नज़र दिल के पार हो गई,एक शक्स ने इस कदर देखा मुझे।।।।

-


15 JAN AT 20:31

जुदा होकर ही लिखते हैं, मिलन के बाद तो जैसे अल्फाज़ रूठ जाते हैं।मोहब्बत मिलन का नहीं जुदाई का फ़साना है।

-


14 JAN AT 17:44

होश रहता नहीं उसके आगोश में,वो शक्स मुझे जाम सा लगता है।।।

-


9 JAN AT 15:07

मेरे अंदर की शायरा जिंदा न होती,गर उनसे मोहब्बत ना होती।पहली मुलाकात यादगार न होती,गर रूह ने रूह को दस्तक न दी होती।।।

-


8 JAN AT 20:45

वक्त बेवक्त धड़कता है ये दिल,कुछ कहना भी चाहे तो चुप रहता है ये दिल।उसके आगोश में आने को तरसता है ये दिल,कभी पागल कभी दीवाना तो कभी ज़ालिम है ये दिल।।।

-


8 JAN AT 13:33

मुलाकातों का वक्त मुकर्रर न हुआ,वो शक्स कभी मेरे रूबरू ना हुआ।ये तो मैं थी जो तकती रही उसे ख्वाबों में,वरना मिलना तो ख्वाबों में भी मुमकिन न हुआ।।।

-


Fetching m.m nanda Quotes