तुमने माफ किया कई दफा मुझको, मैंने भी हर बात तुम्हारी रखी है।तुम जिंदगी का आईना हो,मैंने तस्वीर तुम्हारी दिल में लगा रखी हैं।
❤️राज❤️-
Birthda... read more
कभी हम भी थे तेरे रूबरू तुझे याद हो न हो,कभी हम भी थे तेरे जुस्तजू तुझे याद हो ना हो।तेरी सुर्ख आंखें देखकर मेरी आंख भी भर आई थी,तुझे याद हो ना हो।कभी हम भी थे तुझ से हुबहू तुझे याद हो ना हो।
-
जुदा होकर ही लिखते हैं, मिलन के बाद तो जैसे अल्फाज़ रूठ जाते हैं।मोहब्बत मिलन का नहीं जुदाई का फ़साना है।
-
मेरे अंदर की शायरा जिंदा न होती,गर उनसे मोहब्बत ना होती।पहली मुलाकात यादगार न होती,गर रूह ने रूह को दस्तक न दी होती।।।
-
वक्त बेवक्त धड़कता है ये दिल,कुछ कहना भी चाहे तो चुप रहता है ये दिल।उसके आगोश में आने को तरसता है ये दिल,कभी पागल कभी दीवाना तो कभी ज़ालिम है ये दिल।।।
-
मुलाकातों का वक्त मुकर्रर न हुआ,वो शक्स कभी मेरे रूबरू ना हुआ।ये तो मैं थी जो तकती रही उसे ख्वाबों में,वरना मिलना तो ख्वाबों में भी मुमकिन न हुआ।।।
-
मोहब्बत ग़र हासिल हो जाए तो नाशुक्र हो जाती है,अधूरी मोहब्बत ही मोहब्बत में रंग लाती है।
-
लिबास की तरह लिपटा है वो मेरे सीने से,उसके किरदार की खुशबू आती है मेरी सांसों से।
-