तुम्हें पता हो न हो, पर अरबों सालों तक ब्रह्मांड में सारे ग्रहों-आकाशगंगाओं के निर्माण के बाद, धरती पर भी जीवन के करोड़ों सालों के बाद।
ईश्वर को ब्रह्मांड में कुछ कमी लगी-
और इसलिए कुछ पच्चीस साल पहले उसने तुम्हें बनाया।।-
बस में ही लिखूँगा तुम्हारी मोहब्बत पर,
.
.
तुम्हारा शौहर तो तुम्हारे जिस्म का दीवाना है...!-
आईने पर भी भरोसा नहीं था उस पगली को....
मुझसे रोज पूछती थी कैसी लग रही हूँ....😑-
"मैं एक मजदूर हूं
जिस दिन कुछ ना लिखूं
उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।"
~ मुंशी प्रेमचंद-
सुनो न.....
Unblock कर के देख लो मैंने आज तक वही डीपी लगा रखी है जिसे देखकर तुमने कहा था 'Nice DP'-
याद कर एक समय था जब मैं तेरे लिए खुद को बदला था। तुम तो चली गई, अब मैं खुद के लिए खुद को लिया है। पहली इश्क़ तुझसे हुई थी, आखिरी इश्क़ UPSC से करूंगा। तुम्हारी बेवफाई पर बहुत रोया था, लेकिन अब UPSC के इश्क़ में इस कदर खो गया हूं कि ऐसा लगता है इसके बिना जी नहीं पाऊंगा।
-
हम UPSC वाले हैं हम दुनियावालों से अलग नहीं हैं बल्कि हमारी दुनिया ही अलग है....😎
-
मैं सोच रहा हूं कि...
ना अब शायरी करूंगा;
ना ही तुम्हारी इंक्वायरी करूंगा...!
UPSC इतना आसान नहीं है ये बात मैं अच्छी तरह से जानता हूं;
इसलिए Concentrate होकर तैयारी करूंगा...!!-