कोई पूछे इश्क का मतलब
तुम मेरा नाम लिख देना-
|| Actor ,Choreographer ,writer, ||
Instagram id : _masakalee_
बेपनाह मोहब्बत करना आता नही सबको
ये इश्क ए रस्में रिवाज़ आता नही सबको
हमने तो लूटा दिया खुद को तुझ पर
ये सच्चे प्यार की कदर करना आता नही सबको-
और एक बार फिर
मैंने सिर्फ मुस्कुरा दिया
जब मैं रोना चाहती थी
और मैं खामोश रह गई जब
मैं बहुत कुछ कहना चाहती थी-
तू जो आए मेरे दर पर तो सुकून मिले मुझे
ये तेरी जुदाई का दर्द मुझे परेशान किए बैठा है-
चलो माना हम रो सकते थे
तेरे बिछड़ने के गम को यूं इज़हार कर लेते
मगर यूं नहीं निकला हमनें ये कांटा
निकल जाता तो शायद किसी और से प्यार कर लेते-
तुझ से मिलने की एक आस अटकी है
इज़हार तो जरूरी है मगर आवाज अटकी है
ज़िंदा है यूं तेरे बगैर भी
जैसे मरते हुए की कोई सांस अटकी है-
उनसे मुलाकात नहीं होती
मगर बात तो होती है
इश्क़ मेरे की किस्मत में
दिन नहीं है शायद
मगर रात तो होती है-
किसी मोड़ पर शायद रास्ते मिले
मेरे इंतजार में तू खड़ा मिले
गीले तुझ से दिल को लाख सही
दुआ हमेशा है तुझे खुशियां बेपनाह मिले-
बिना किसी बंधन के बिना किसी रिवाज़ के
जहां बारिश और हवा साथ होंगे
वहीं पर मिलेंगे हम एक दूजे से-