M K   (Masakali♏)
1.6k Followers · 938 Following

Entrepreneur
|| Actor ,Choreographer ,writer, ||
Instagram id : _masakalee_
Joined 7 May 2017


Entrepreneur
|| Actor ,Choreographer ,writer, ||
Instagram id : _masakalee_
Joined 7 May 2017
10 JUN 2024 AT 2:44

कोई पूछे इश्क का मतलब
तुम मेरा नाम लिख देना

-


9 MAY 2023 AT 16:41

बेपनाह मोहब्बत करना आता नही सबको
ये इश्क ए रस्में रिवाज़ आता नही सबको
हमने तो लूटा दिया खुद को तुझ पर
ये सच्चे प्यार की कदर करना आता नही सबको

-


3 MAR 2023 AT 15:01

और एक बार फिर
मैंने सिर्फ मुस्कुरा दिया
जब मैं रोना चाहती थी
और मैं खामोश रह गई जब
मैं बहुत कुछ कहना चाहती थी

-


31 JAN 2023 AT 23:45

तू जो आए मेरे दर पर तो सुकून मिले मुझे
ये तेरी जुदाई का दर्द मुझे परेशान किए बैठा है

-


25 JAN 2023 AT 11:04

चलो माना हम रो सकते थे
तेरे बिछड़ने के गम को यूं इज़हार कर लेते
मगर यूं नहीं निकला हमनें ये कांटा
निकल जाता तो शायद किसी और से प्यार कर लेते

-


25 JAN 2023 AT 11:01

तुझ से मिलने की एक आस अटकी है
इज़हार तो जरूरी है मगर आवाज अटकी है
ज़िंदा है यूं तेरे बगैर भी
जैसे मरते हुए की कोई सांस अटकी है

-


25 JAN 2023 AT 10:59

उनसे मुलाकात नहीं होती
मगर बात तो होती है
इश्क़ मेरे की किस्मत में
दिन नहीं है शायद
मगर रात तो होती है

-


25 JAN 2023 AT 10:58

किसी मोड़ पर शायद रास्ते मिले
मेरे इंतजार में तू खड़ा मिले
गीले तुझ से दिल को लाख सही
दुआ हमेशा है तुझे खुशियां बेपनाह मिले

-


24 JAN 2023 AT 10:55

बिना किसी बंधन के बिना किसी रिवाज़ के
जहां बारिश और हवा साथ होंगे
वहीं पर मिलेंगे हम एक दूजे से

-


24 JAN 2023 AT 10:53

बिना कुछ बोले ख़ामोशी में साथ बैठे रहना
ऐसा सुकून-ए-इश्क है तुम्हारे साथ

-


Fetching M K Quotes