Each time you declare
a rebellion against chaos,
It chases you even harder.
So, just befriend it, tame it
and make it your ally…-
Instagram id- @anony... read more
Create a wall that strong
that no one can breach into
your value
and your values-
To hate is easy
It feeds the demons within you
To appreciate, however,
requires to battle with those demons-
पहले ईद बेची उन्होंने
फिर रक्षा बंधन
अब आज़ादी बेच रहे हैं
दिवाली भी बेचेंगे कुछ दिनों में
और फिर क्रिसमस
कहते हैं बाज़ार का कोई धर्म नहीं होता
-
Make sure when they see you in their corner,
they are both intimidated and reassured-
यतीम किए कई
तुमने आसमाँ से
गिरा के बिजलियाँ,
और अपने बच्चों को
लोरी गाते हो
के अमन है, अमन है।।
-
आसमान से सुकून बरसने दो ना,
कभी भीगी सी बूँदो से मिट्टी को,
कभी ओस की बूँदों से चमेली को
महकने दो ना।
ये आसमान से बरसते गोले बारूद को
जो तुमने बच्चों की कहानियों में
आम सा कर दिया है,
उस से बचपन को बचा लो ना,
आसमान से फिर सुकून बरसने दो ना ।।-
सब तौर तरीक़े ढब दुनिया के बदलते देखे हमने
ग़रीब को काफ़िर बनाने का दस्तूर मग़र कहाँ बदला-