See I have plucked the stars for you
Each star depicting my dreams-
M D
(# md)
358 Followers · 661 Following
Disclaimer : these are just rambling of a wonderous mind... nothing to do with my life
Joined 15 September 2019
9 AUG 2024 AT 13:48
तुमने तो कहा था
आते जाते हाल पूछा करूँगा तुम्हारा
तुम बदल गये हो
या तुमने आना जाना छोड़ दिया-
24 OCT 2023 AT 15:14
रावण, राम से पहले विभीषण से हारा था !
Check your circle, keep it small, keep it trustworthy!
Happy Dushehra !-
14 AUG 2023 AT 21:46
क्या कभी स्त्री भी
समझती आयी है
अपने एहसासों से तो
वो भी भागती आयी है
ख़ुद का ख़याल रखे तो
मन कचोटता है उसका
औरों से पहले वो कहाँ
ख़ुद को रख पायी है
-
13 AUG 2023 AT 20:24
कर रही हूँ
मैं आज शाम फिर ख़ुद ही से बात कर रही हूँ
क्या है वो जो शूल सा चुभ रहा है
मैं फिर अपनी नींदें क्यों ख़राब कर रही हूँ
मैं तेरे हिस्से की ख़ुशियाँ तुझे दे कर
अपने हिस्से के ग़म अलग कर रही हूँ
-