M. Adil Siddiqui   (Shayari Ke Alfaaz...)
60 Followers · 5 Following

read more
Joined 3 November 2018


read more
Joined 3 November 2018
15 NOV 2024 AT 9:27

तुम याद तब करते हों,
जब करने को न हो कुछ भी,

और कहते हो तुम्हे इश्क़ हैं,
मतलब कुछ भी.।
🩷🩷🩷

-


10 JUN 2024 AT 1:40

अदा मतलब, निगाह मतलब,
यार मतलब, प्यार मतलब,
बता मतलब कहा जाऊ,
जहां जाऊ, वहां मतलब ।

-


9 JUN 2024 AT 13:28

मुद्दतें हुई कि तुमने देखा नही मुझे,
मुद्दतों के बाद तुमसे देखा नहीं जाएगा.।

-


25 APR 2023 AT 15:17

ज़िन्दगी ढ़ेर तक़ाज़ों का भरम रखती हैं,
मै गुज़ारू न गुज़ारू ये गुज़र जाएगी..।

-


1 FEB 2023 AT 11:56

मुहब्बत मुख्तसर भी हो तो,
भूल जाने में ज़िन्दगी बीत जाती हैं.।

-


1 FEB 2023 AT 3:15

नब्ज क्या ख़ाक बोलेगी ,,
दिल पर जो गुजरी है , दिल ही जाने !!l

-


21 NOV 2022 AT 22:06

मासूम सा दिल लेकर पैदा हुआ था मैं,
जिन्दगी के तजुर्बे ने मुझे पत्थर बना दिया.।

-


9 NOV 2022 AT 0:07

I love you still, and you know
I always will they till the end of time,
I won't change my mind,
love you, I'll be here,
I will never disappear said forever,
I swear, so I will be there.

-


8 NOV 2022 AT 19:11

बेकरारी सी बेकरारी है,
वस्ल है फिराक़ तारी है,
जो गुजारी ना जा सकी हमसे,
हमने वह जिंदगी गुजारी है.।

-


19 OCT 2022 AT 18:42

इश्क़ को दुआ पे छोड़ देता हूं,
यानी मर्ज़ को दवा पे छोड़ देता हूं,

तेरा फ़ैसला उन्ही फैसलों में से हैं,
जो फ़ैसले मै ख़ुदा पे छोड़ देता हूं..।

-


Fetching M. Adil Siddiqui Quotes