तुम कभी मिलो उसे तो बताना
कि आज भी हम उसी गली से गुजरते है
जहाँ वो कभी रहा करती थी....-
यूँ तो मिले लोग बहुत
पर हमे समझने वाले ...
थोड़े कम ही मिले ।
यूँ तो मिले बात करने वाले बहुत
पर साथ चलने वाले...
थोड़े कम ही मिले ।
और यूँ तो मुस्कुराता हु मैं आज भी बहुत
पर उस मुस्कुराहट को समझने वाले...
थोड़े कम ही मिले ।-
Mat batana usko apni saari baatein ,
Yeh baatein hi h
Jo bad mein yaadein Ban kar
Chubti h "-
You only need a smile
to fall in love with someone
but in my case...
I never got that one-
iss jahan ko sacchi mohabbat bas.. shayari tak hi achi lagti hai
Kaash yeh sach na hota toh
main bhi
mohabbat karta...shayari nahi...-
Kuch yun hua nasha mujhe mohabbat ka..
ke usne dil bhi tod diya
aur mujhe pata bhi na chala-
और जिसके लिए बदला मैंने खुद को
आज वो ही मुझसे पूछते है...
तुम कौन हो-
में बारिश की बूंद सी
और वो मेरा बादल हो जाये...
मैं अँधेरी रात सी
और वो मेरा सवेरा हो जाये...
मैं प्यार में पगली राधा
और वो मेरा कृष्ण हो जाये...
पर में डरती हूँ कही
फिर किसी मीरा को कृष्ण से प्यार न हो जाये...-
कहते हैं सच्चा प्यार करने वाले
कभी अलग नही होते
अब या तो लोग झूठ बोलते है
या फिर हमारा प्यार ही झूठा था l-