lukesh lakade   (© luks)
758 Followers · 165 Following

read more
Joined 15 December 2017


read more
Joined 15 December 2017
14 JUL AT 0:23

किसी के क़ाबिल होना...
ख्वाहिश तो बहुत थी मगर,
भारी पड़ा हमें
किसी बुराई का ना होना...

-


6 JUL AT 1:35

मानों वक़्त की गिरफ़्त में...
सिर्फ अपना किरदार निभाने की,
हम सबकी जिम्मेदारी है..!

-


6 JUL AT 0:39

उस गुजरे हुए पल का..!
जो वापस तो,
लौटकर नहीं आएगा..!
पर हो सकता है शायद...
उसी की वजह से
तुम्हारा आने वाला कल,
बीतें हुए पल से भी
बेहतर हो जाएगा..!
उम्मीद से भी ज्यादा,
तुम्हें आज में ही
सुकून मिल पाएगा..!
➖ © luks

-


3 JUL AT 0:26

जब पता चलता हैं
हम पास होकर भी
कहानी का किरदार तो
कोई और होता हैं..!

-


28 JUN AT 20:59

आपकी नज़र का हमें पता नहीं,
पर नज़रें चुराना हमें आता नहीं..!

-


28 JUN AT 20:40

कुछ अजीब है...
फुरसत मिली भी तो
कोई कहाँ क़रीब है...

-


27 JUN AT 18:15

हो सकता है शायद...
कुछ अच्छा और नया
आपको बेहतर करने की
कोशिश में लगा हुआ हो...

-


22 MAY AT 0:47

चंद अल्फ़ाज़ सुनाने की...
आज एक और उम्मीद
फिर आख़िरी हो गई..!

-


17 MAY AT 15:43

...
तुम्हें अपना बनाने की,
पर शायद तब आपकी...
तक़दीर ही ख़राब थी ।

-


12 APR AT 20:23

व्याकुळ मनाची गाथा
कां कुणा परी सांगावे
ज्यास सांगे व्यथा
तोच खेळ करून जावे
माझ्या मनाची गाथा
कधी मला तरी कळावे
निरंक मनाची व्यथा
सांगते ओळख पटवून द्यावे
व्याकुळ मनाची गाथा
कुणी तरी समजून घ्यावे

-


Fetching lukesh lakade Quotes