lukesh lakade   (© luks)
760 Followers · 165 Following

read more
Joined 15 December 2017


read more
Joined 15 December 2017
28 SEP AT 0:31

जो लौटकर वापस आया हैं,
वो पहले जैसा नहीं होगा..!
वक़्त के साथ-साथ,
वो भी कहीं बदला तो ज़रूर होगा..!!

-


27 SEP AT 15:06

ज्यादा सोचा मत करो..!
अपने हिस्से की इज़्ज़त
यूँही किसी गैर पर
जाया मत करो..!!

-


27 SEP AT 0:44

सोचा तुम्हारी सादगी के कुछ क़सीदे लिख दूँ...
मैं शायर तो नहीं पर क्यूँ ना आज थोड़ा सच ही बोल दूँ...
वक़्त की फ़िराक़ में तुम्हारे बदले अंदाज को,
क्यूँ ना मैं आज सब के सामने पेश कर दूँ...

-


26 SEP AT 0:01

वो नज़रों से
ओझल हो गयी..!
इश्क़ का फ़ितूर
कुछ ऐसा था की,
उनके पायल की झंकार
यादें बन कर
सदा के लिए
दिल में बस गयी..!!

-


22 SEP AT 0:42

अब हमने जाना है...
खुद के मसले
स्वयं को ही सुलझाना है...

-


18 SEP AT 0:03

कोई तुम्हारे नाम का
ज़िक्र छेड़ जाता हैं...
मुश्किल तो होती है,
पर दिल चुपचाप
सह जाता हैं...!

-


14 SEP AT 0:13

पर शायद ही
पूरा हो पाएगा...
खोट तेरी सोच में है
फिर कैसे कोई,
तेरी ज़िन्दगी में
वापस लौट आएगा...

-


11 SEP AT 0:29

जो 'उम्मीद' नाम के
सुकून का हमें हर पल
एहसास कराती है...

-


22 AUG AT 0:22

संग लिए आसुओं की बरसात
आखिर कब तक छुपाओगे
अपने दिल के राज
समय बीत जायेगा
दाग भी मिट पाएगा
जब उम्मीद का उजाला
तेरे रोम रोम में बस जाएगा।

-


20 AUG AT 18:45

शायद किसी की नज़रों में उसको उतनी इज़्ज़त नहीं है।

-


Fetching lukesh lakade Quotes