दोस्त वो नहीं जो आपके दुख में काम आए...
दोस्त वो है जो आपके खुशी में भी खुशी से शामिल हो जाए..😊-
वो क्या जाने कोयले की कीमत...
जिसको हीरे की पहचान ना हो...
हम तो जौहरी है तरास लिए...
उसको एक बार देखकर...
-
तुम मुझे इस जनम में शौहर बनाए न बनाए..
मैं तुम्हे अपना जरूर बनाऊंगा..
इस जनम में ना सही अगले जनम में..
तुझसे ही ब्याह रचाऊंगा...-
दोस्त उसे मत जानिए वफ़ा की मूर्ति की तरह..
दोस्त हर रोज बदल देती है कुर्ती की तरह..²
और नशा तम्बाकू का शायद पसंद है उसको..
मसल रही है मेरे प्यार को सुर्ती की तरह..
-
है दौलतमंद जो दुनिया में अपना धन दिखायेगा..
जो अपने फन में माहिर है वो अपना फन दिखायेगा²..
तुम उसकी हरकत पर हैरानी नहीं करना..
जनम से जो कमीना है वो अपना कमीनापन दिखाएगा..
-
इश्क़ modern मेरा काश ये भी हाल हो जाता...
वो मुझको fallow करती और मैं निहाल हो जाता..
जब कभी Insta पर photo पोस्ट करता वो..
touch 2 बार कर देती तो ये दिल मेरा लाल हो जाता..-
जो प्रेम गली में आए नही..
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने..
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं..
वो प्रेम निभाना क्या जाने..-
सांसे उधार लेकर जी रहा हु जिंदगी..
अब तो वो भी हैरान है की मैं मर क्यू नही गया..
अब उसको कैसे बताए सांस लेने के हकदार है
जान तो उसी फिर भी उसी के पास है..-