मेरी जिंदगी — % &
-
वस्तुज्योतिष विशेषज्ञ
8982282487
तेरे बिना कोई वजूद नही मेरा
तेरे होने पर हु में पूरा अजाओ जिंदगी में हमारी
आपके आने से ही होगा हर सपना पूरा
आप के होने से है खुशियां मेरे पास
कभी मत होना हमसे ऐसे नाराज
-
बदनसीब था वो जो छोड़ कर गया
हम रूठने ही न देंगे कभी आपको हमसे
चाहे जान चली ही क्यों जाए
आपकी खुशी हम मर ही क्यों न जाए-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं-
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत गर्व है मुझे
दुनिया के अंत तक न बिछड़ेंगे हम ऐ दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे-
किसी तख्तो ताज के मोहताज नही है हम अपने दिल के राजा है किसी के काम आजाये हम यही हमारी अभिलाषा है
-
इतना नही बदलना जिंदगी में कई अकेले न रेह जाओ
छोड़ने में किसी को कही किसी अपने खास से दूर न हो जाओ-
केसी कशमश भरी है ये जिंदगी
तू मेरे पास नही होकर भी मेरे साथ है
तू किसी ओर का हो गया लेकिन ये दिल आज भी तेरा दास है
मुकद्दर ने ना मिलाया हमे पर आज भी तेरे प्यार का मीठा एहसास है
मुझ से दूर भले ही चला गया तू लेकिन दिल तेरा आज भी मेरे पास है
-
मुझसे दूर नही है तू हमेशा मेरे पास है
तू दूर रेहकर भी क्यों आज भी उतना ही खास है
जितनी हमे पेहले थी मोहब्बत आपसे उतनी ही आज है
-
जिंदा है वो लोग जो मोत से टकराते है
मुर्दे से बेहत्तर है वो लोग जो मोत से घबराते है
-