ख़ूबसूरत रिश्ता बनाया है उस शख़्स से हमने...
ऐ दुनिया ....
तू उसे मोहब्बत कहकर बदनाम ना कर....
-
कोई शायर नहीं हूं। थोड़ा बहुत लिख ... read more
मरा मत समझ,
मुझ में अभी जान बाकी है...
ऐ परिंदे गुरूर ना कर अपनी बुलंदियों पर,
याद रख अभी मेरी उड़ान बाकी है...
-
कि तुमको ख्वाबों में देखा है...
तुमको....
ख्वाबों में देखा है...
मेरे ख्वाबों को सच कर जाओ,
अगर पूरी जिंदगी नहीं गुजार सकते हो...
तो कुछ वक्त ही मेरे साथ ठहर जाओ.....
-
जताते हो कि मोहोब्बत बड़ा जानते हो,
खुद तो आशिक का हर मशवरा मानते हो...
और देते हो खुश रहनें की मिसालें तुम अपनी,
हमारी तन्हाई के बारे में तुम क्या जानते हो...
-
खुद को खो दूं...
अब ये मुमकिन नहीं,
सो ना पाऊं चैन से...
ये मंज़ूर है लेकिन....
क्या कहा.....
दोबारा इश्क कर लूं...
ना..ना...💔💔
ये मुमकिन नहीं....-
जब ज़माने में आपकी पहचान बनने लगती है,
दस्तूर है कि लोग स्वेत चरित्र पर हल्दी सा दाग़ लगा देते हैं...
दाग तो नज़र आता है,
लेकिन असलियत जानने के बाद धुल कर साफ हो जाता है...
-
लड़खड़ाते क़दमों को मैं ख़ुद संभालूंगा,
इरादों को ज़हन में कुरेद कर सजा लूंगा...
कोई एहसान ना करना ऐ मौका परस्त लोग,
हुनर है मुझमें, मैं अपना नाम खुद बना लूंगा...
-
सफर के वक्त हमसफर ना हो,
तो बसर बेमज़ा सा लगता है...
बात करते-करते तुम्हारा रूठ जाना,
सच पूछो तो मुझे सज़ा सा लगता है...-
ऐसी क्या मजबूरी थी कि तड़पने पर मजबूर कर दिया,
वादों का पिटारा सपनों का महल सब चकनाचूर कर दिया..
अगर नहीं थी हिम्मत साथ देने की,
तो मेरे पूछने पर क्यों हां कर दिया..-
हालात...
आज़ादी के नाम पर,
खून का खेल है...
सिर्फ एक ही नहीं शामिल...
ये सारे मज़हबों का मेंल है....-