स्वतंत्रता
ये आजादी यूँ ही नहीं मिली
कितने वारों ने लहु बहाया है,
तब जाके हमने आज,
यह तिरंगा लहराया है।
आज भी जहाँ किसान कड़ी धूप में करते काम हैं,
पूरी लगन से लड़ते सैनिक सरहद पार है।
बिना किसी स्वार्थ,होते भारत माता पे कुर्बान है|
यहि मेरा वतन हिन्दुस्तान है !
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में यह दिन आया है
किस्मत वाले है वो,
जिनका खून-पसीना देश के काम आया है||-
Set your goal as so high that can never may achieve in may achiev... read more
When Teacher scream out at Front's Class Students And says
Aapse aache toh saaamne wali class hai😁😁😂😂😂😂😀
Other class Students Be Like :-⬇👇👇
-
यह कैसा दिन आया है........
लोग कहते थे वहाँ जाओ, वहाँ सुविधा है,
लेकिन आज वहीं के लोगों का हाल बिगड़ा है।
किसी पर ना भरोसा,कौन कहाँ से आया है
सब को अपने से दूर रखना,क्या यही हमें सिखाया है?
दूर हो के सबको अपने पास रखना,
क्या यहि फर्ज हमारा है।
कहना चाहते हैं सब,लेकिन क्या कहें,
यह सोचकर सब चुप है कि
कुदरत ने करिश्मा दिखाया है
यह कैसा दिन आया है !-
Forget all the Fight with ur friends and start a fresh day with them ✌️🤝
"Friends" are more important than
"Fight......."-
Opportunity will knock our Door one day!
Just we have to wait for a perfect time and Do our best till then!!!-
The Enjoyable Days
All time joy and fun,
Sometime study no tension.
With cricket to play under the sun,
Eating icecream with no prohibition.
Fighting with siblings and cousins,
And at night talking with them till the morning comes.
I spend my vacations chill and cool,
Thinking that vacations will not come soon.-