lucky boy   (अश्क़ (lucky boy))
21 Followers · 18 Following

read more
Joined 1 May 2020


read more
Joined 1 May 2020
11 AUG 2021 AT 16:53

हम खोये रहते हैं उनके यादों मे...
उनको गैरो की यादें तड़पती...
हम सीने से लगाये रखते तस्बीर उनकी...
और वो निहारते हैं यादों मे आके तस्बीर उसकी...

💔💔😫💔💔
💔👤👥💔👤👥💔
💔👤👤👤👤👥💔
💔👤👤👤👤👥💔
💔👤👤👥💔
💔👥💔
💔

-


29 JUL 2021 AT 15:15

......

-


29 JUL 2021 AT 11:06

मै html सा 💀☠️
तु मेरी css, javascript प्रिये 🕺💃

-


19 MAY 2021 AT 10:23

होता अगर इत्तिफ़ाक़ ,मिलना हमारा!!
ना मिले होते फिर होके जुदा दुबारा!!
लड़ते झगड़ते गुस्सा भी करते,
हा माना की हम, तेरे हर call sms का डिटेल्स लेते
ये शक नही हैं मेरी jaan, हम तुझे खोने से डरते!!

-


19 MAY 2021 AT 8:56

हिम्मत नही रही अब सहने की!!
अब तुम जो बोलो वही सही हैं!!

( ©कॉपीराइट)

-


18 MAY 2021 AT 18:52

लिखे हैं अहसास अपने,
काग़ज के कुछ पन्नो पर!! -2

शायद मौसमो ने सिखा होगा,
तुमसे ही,
पल पल ऐसे बदलने को!!

-


28 JAN 2021 AT 10:30

इस दिल मे तुझे पाने की जो आग है
ये बढ़ती हुई ठंडी की हर एक साजिस ,
इसके आगे नकामयाब है
तू चाहे मेरे रूह को भी , ये तेरा जुल्म का असर ,
कुछ ही पल का होगा, क्यु कि मेरे महबूब के बाहों मे आग है

-


27 NOV 2020 AT 11:51

नज़रो ने की थी जो खता
, अब उस गलती की मिलनी ही है सज़ा
ये नादान दिल हो गया आपके इश्क़ मे गुमशुदा
आँखो से बहते इन अश्क़ों की नमी
कर रही बयां मेरे दर्द ऐ दिल की दस्तान

-


1 OCT 2020 AT 21:16

है इश्क़ उसको या गलतफैमि पाल चूका हूँ ।

है फिक्र मेरी उसको या उसके बातो के मायाजाल में आ चुका हूँ


-


1 OCT 2020 AT 20:52

मिलता नही सुकून सनम
करके इग्नोर अपनो को
पढ़ वो पोस्ट किसी का जो तुम
कर रहे मुझपे जुल्म सनम

-


Fetching lucky boy Quotes