हम खोये रहते हैं उनके यादों मे...
उनको गैरो की यादें तड़पती...
हम सीने से लगाये रखते तस्बीर उनकी...
और वो निहारते हैं यादों मे आके तस्बीर उसकी...
💔💔😫💔💔
💔👤👥💔👤👥💔
💔👤👤👤👤👥💔
💔👤👤👤👤👥💔
💔👤👤👥💔
💔👥💔
💔-
Follow me on Instagram---
read more
होता अगर इत्तिफ़ाक़ ,मिलना हमारा!!
ना मिले होते फिर होके जुदा दुबारा!!
लड़ते झगड़ते गुस्सा भी करते,
हा माना की हम, तेरे हर call sms का डिटेल्स लेते
ये शक नही हैं मेरी jaan, हम तुझे खोने से डरते!!
-
हिम्मत नही रही अब सहने की!!
अब तुम जो बोलो वही सही हैं!!
( ©कॉपीराइट)-
लिखे हैं अहसास अपने,
काग़ज के कुछ पन्नो पर!! -2
शायद मौसमो ने सिखा होगा,
तुमसे ही,
पल पल ऐसे बदलने को!!
-
इस दिल मे तुझे पाने की जो आग है
ये बढ़ती हुई ठंडी की हर एक साजिस ,
इसके आगे नकामयाब है
तू चाहे मेरे रूह को भी , ये तेरा जुल्म का असर ,
कुछ ही पल का होगा, क्यु कि मेरे महबूब के बाहों मे आग है
-
नज़रो ने की थी जो खता
, अब उस गलती की मिलनी ही है सज़ा
ये नादान दिल हो गया आपके इश्क़ मे गुमशुदा
आँखो से बहते इन अश्क़ों की नमी
कर रही बयां मेरे दर्द ऐ दिल की दस्तान
-
है इश्क़ उसको या गलतफैमि पाल चूका हूँ ।
है फिक्र मेरी उसको या उसके बातो के मायाजाल में आ चुका हूँ
-
मिलता नही सुकून सनम
करके इग्नोर अपनो को
पढ़ वो पोस्ट किसी का जो तुम
कर रहे मुझपे जुल्म सनम
-