Lucky Bherwani  
4 Followers · 4 Following

Joined 8 April 2019


Joined 8 April 2019
13 MAY AT 22:59

Bharat the land of Seekers, ain’t need no gatekeepers!@realdonaldtrump

Even when the ruthless invasion, we stood to every brutal supervision!

The bricks, cement and the joinery of devotion, we consecrated and build a strong Nation.

Our Nation is our heart, time to raise the awareness and discard the guards@realdonaldtrump

Time to raise and rise, though we might need to put a long fight!

From north to south and east to west, let’s show the intent with devoted chest!

Bharat Mata ki Jai! 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳

-


8 APR AT 15:31

सिर जो सजदे में झुक गए हैं दुनिया में उठ जाएँगे।
पाकर दर्शन दुर्लभ गुरु के आँठो पहर मुस्कुरायेंगे।
आँखों से पियेंगे रहमत का जाम, अपने मुर्शिद पर वारी जाएँगे।
गुरुमुख सद्गुरु के अलमस्त हमेशा, भक्ति में झूमेंगे गायेंगे।

-


27 MAR AT 22:31

अर्शों में जगह कहाँ, की तेरी रहमत को पा सके।
मेरा ये इक दिल हैं, जहां तू समा सके। ❤️🙏

-


12 JAN AT 13:22

मिसमार जो हो गये, तो तेरी आशिक़ी का क़सूर हैं।
दिल टूटना तो मोहब्बत का दस्तूर हैं।

-


1 JAN AT 11:06

रूखसत हुवा जहान पर जहाँ अभी बाक़ी हैं, थोड़ी सी स्वाँस सही हिम्मत अभी बाक़ी हैं।

दीवान ए ख़ास में जब मिलेंगे ख़ुदा से तो कह देंगे कि कुछ काम अभी बाक़ी हैं।

महकमे में मेरा नाम अभी बाक़ी हैं, तेरी ज़ात में मेरा मुक़ाम अभी बाक़ी हैं।

जी लेने दे कुछ और वक्त, बशर का एतबार अभी बाक़ी हैं।

तेरी शोकिनियो का हिसाब नहीं कुछ और शौक़ अभी बाक़ी हैं।

-


22 JUL 2024 AT 0:54

कृपा गई, रौनक़ ए ज़िंदगी गई।
साधना गई, सारी कायनात गई।

-


9 JAN 2024 AT 9:58

रिश्तों की डोरी जली, जल जल गये शरीर।

भक्ति बिन कुछ थिर ना, मन्दी सकल लकीर।

-


3 JUL 2023 AT 10:27

सधगुरु मिलिये सब कुछ मिलिया, अंतर ना कोई चाह।
सब कुछ हृदय अन्तर जगाया, पकड़ ली मेरी बाह।

-


19 AUG 2022 AT 18:45

कुछ अनकहे जज़्बात सही, जज़्बात की औक़ात नहीं।
रिश्तों का सब्र वही, पर निभाने वाले नहीं।
आँखो की चमक वही, रोशनी का तेज नहीं।
तु मेरे दिल में सही, पर मुकम्मल ये जहां नहीं।
आजा चले साये सही, मिलेगी मंज़िल वही।

-


3 MAY 2022 AT 13:39

ईमान ए इश्क़ और सजदा ए इबादत, सब कुछ तेरे मक़बूल।
रोज़े अता तेरी मोहब्बत को, तुझ में ही हैं, रसूल।
ईद मुबारक!

-


Fetching Lucky Bherwani Quotes