तुम पुछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
एक दिल धड़कता है बस तेरे नाम से ।।-
Lucky
372 Followers · 757 Following
Extrovert| Believer| Achiever| Tech-Geek|
Joined 20 November 2018
29 APR 2020 AT 16:45
12 FEB 2019 AT 23:16
उनके लिए थोड़ा रो क्या दिये, उन्होंने तो समझा इसे मुस्कुराना भी नहीं आता
-
2 FEB 2019 AT 14:09
तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे,
अब मेरी तलाश मे निकले हैं कश्तियाँ लेकर।।-
27 JAN 2019 AT 2:31
जिन्दगी के नज्म भी अजीब होते हैं साहब,
किसी ने अबतक इल्तिजा नहीं की किसी और की खातिर-
24 JAN 2019 AT 22:36
मुबारक हो तुम्हें दीदार-ए-चांद।
दीये का तो अस्तित्व ही अंंधेरों मे कैद है।।-
6 DEC 2018 AT 5:19
वो अधुरी मिली थी मुझे, अधुरा कर गई मुझे।
और इस तरह़........ इश्क मुक्कमल हुआ-