Women
can read minds
They can read the truth
behind the words spoken
You will
express your love
You will show deep concern
You will try
your best to ensnare her
But you will
remain empty handed
If you want to deceive a woman!!-
🕊️
अह्म ब्रह्मास्मि 🌸
🕊️
From - Himachal P... read more
आओ इस दीपावली पर हम अपनी नफ़रत और बुराइयों का त्याग करते हैं।
कुछ आप कहना कुछ हम कहेंगे इस तरह रिश्तों की नई शुरुआत करते हैं।।-
लड़कों के लिए सबसे ज्यादा पीड़ादायक होता है अपनी आँखों से अपने पिता को वृद्ध होते हुए देखना और स्वयं की उम्मीदों पर खरा न उतर पाना, बेरोजगार रह जाना, अपने वृद्ध पिता का सहारा न बन पाना। ये पीड़ा असहनीय होती है, खुद के अस्तित्व पर एक प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाता है...!!!
-
जिंदगी की
घास खोदने में
जुटे हम सभी
जब कभी चौंककर
घास, घाम और खुरपा
तीनों क़ो भुला देते हैं,
तभी प्यार का जन्म होता है !-
बाकी भाषाओं क़ो मैंने अपनी लाइब्रेरी में रख रखा है।
हिंदी क़ो मैंने अपने कविताओं में समाहित कर रखा है।।-
ढलती हुई शाम, खेतों से लौटते हुए किसान, आसमान में आधा चन्द्र, एक कप चाय और पास में बजती हुई जगजीत सिंह की खूबसूरत गज़लें, इससे ज्यादा सुकूनदायक मेरे लिए कुछ नही हो सकता.. 🥰🎶
-
ये शाम का उदासीपन
मेरे वक्षस्थल पे रुदन करते
निष्ठुर झींगुरों का आघात है...!!-
प्रेमी से बिछोह का अर्थ ये नहीं होता कि,उससे जो प्रेम हैं उससे भी किनारा कर लिया जाएं,प्रेम करुणा हैं; जब तक कोई उसे अपनी निष्ठुरता से निरस्त न कर दें तब तक प्रेम नहीं छूटता..जैसे उफनती लहरें लौटकर आने के लिए ही समंदर से बिछड़ती हैं..उनका लौटना शाश्वत हैं..प्रेम भी ऐसा ही हैं..!!
-