सफर सुहाना जिंदगी का तेरे साथ ही कट जाता है,
कोई दुख आए जो जिंदगी में साथ ही बट जाता है।
कौन चाहे धन और दौलत , ऐश और आराम को,
दो पल मिले जो साथ तेरे दुख मेरा मिट जाता है।
यूँ तो साथ चलते हैं इस जिंदगी में लोग कई,
पर तू चलता है तो हर गम राह से हट जाता है।-
क्या सुनोगे तुम, नही सुनोगे,
मेरी तो ये दिल भी नही सुनता,
फिर तुम क्यों सुनोगे,
और ... read more
एक सुकून सा मिलता है आकर तेरी बाहों में,
दिल चाहे तुम रहो मेरी जिंदगी की राहों में।-
साथ हमारा जब तक है,
सबकुछ प्यारा तब तक है।
जीवन मेरा तुमसे प्रियतम,
तुमसे ही ये धड़कन है,
तुझ बिन जीवन सेहरा जैसा
तुमसे ही मन मधुवन है..
साथ..
रूठो भले ही तुम साजन,
दूर कभी तुम मत जाना,
सांस सांस में तुम बसते हो,
सांस तोड़कर मत जाना.
साथ...-
होती हैं लड़कियां भी अजीब,
परायों को अपना बनाती
और अपनों को छोड़ आती,
खुद को मिटाकर,
रह ग़म के अंधेरे में
दूसरे का घर रोशन बनाती,
या हो लाड़ प्यार से पली
या गरीबी हो भले मिली,
दूजे के घर जाकर
सब कुछ न्योछावर करती,
अस्तित्व कहाँ बचता उसका,
वो तो स्वाभिमान तक
हर रोज गंवाती..
कभी कामचोर,
कभी आलसी,
कभी पराई कहलाती
भला बुरा सुनकर रोती बहुत
मगर अगले पल
हंसकर सब भूल जाती
अजीब होती हैं लड़कियां,
दूसरों की हो जाती
मगर खुद की न रह पाती..-
Who make a way for success for his every student...
Who became ideal for his student..
Who know whi h student weeek or clever..
Who know very well how to teach moral knowledge also..
Who know how long he stay in students heart..
-
एक सुर्ख गुलाब और मेरी जुल्फें,
उसके बढ़ते हाथ और धड़कता दिल,
मेरी बढ़ी हुई धड़कन, उसकी छुअन,
उफ्फ! सच मुहब्बत यही है क्या?-
देखकर तेरी आंखों में प्यारी भरी जिंदगी जी ली हमने,
अब मौत आए तो ग़म न, जाम ए मुहब्बत पी ली हमने..-
हम वैसे ही रहे
समय बदलता रहा,
हम भोले ही रहे
समय चाल चलता रहा..
अब क्या शिकवा करें
हम नासमझ रहे,
नादान दिल फंसता रहा..-
उमर ही तो है कट जाएगी एक रोज,
जिंदगी ही तो है छूट जाएगी एक रोज,
क्यों रखें उम्मीद ए दिल तुझसे भी हम,
इच्छा ही तो है मिट जाएगी एक रोज।-