लफ़्ज़ों की कहानी   (लफ़्ज़ों की कहानी)
1.6k Followers · 399 Following

read more
Joined 18 April 2018


read more
Joined 18 April 2018

उम्र के हर पड़ाव ने आईना थमाया है।
कभी हँसी मिली, कभी ग़म सिखाया है।

सफ़र अधूरा सही, शिकायत कैसी हो।
हर साल का तोहफ़ा, एक रंग नया हो।

ज़िन्दगी के सफ़र में, हर पल सज़ाया है।

-



तन्हाई का आलम है कि सायों से बातें करता हूँ,
वीराने भी अब मुझसे अपना रिश्ता जोड़ते हैं।
जहाँ भीड़ थी वहाँ चेहरों का पता न चला,
ख़ालीपन में मगर अपने वजूद को खोजते हैं।

-



चाँद आज भी वही है मगर चेहरे पे साया है,
ग्रहण की तरह हर नूर का वक़्ती ज़ाया है।
ये मंज़र सिखाता है कि अंधेरा चाहे जितना गहरा हो,
रात गुज़रे तो फिर उजाला सरमाया है।

-



वक़्त किताब जैसा है,
हर पन्ने पर एक सबक़ लिखा है।
पढ़ पाओ तो हक़ीक़त मिलेगी,
छोड़ दो तो अफ़सोस।

-



doesn’t just answer,
but awakens the courage to seek.
One who plants confidence deeper than knowledge,
and sees the seed of greatness before it sprouts.
A good teacher lights the path without walking it for you,
leaving behind lessons no textbook could ever hold.

-



ख़्वाब कोई रात का मेहमाँ नहीं,
ये तो रूह की तहरीर होते हैं।
जो पूरे हो जाएँ तो कहानी बनते हैं,
जो अधूरे रह जाएँ तो शायरी।

-



कौन हूँ मैं, ये सवाल ताउम्र पीछा करता है,
हर जवाब बस एक नए सवाल को ज़िंदा करता है।

आईनों में दिखता हूँ मगर पहचान धुंधली है,
चेहरे पे हँसी है मगर रूह कहीं गुमशुदा सी है।

लोग तारीफ़ करते हैं, कहते हैं 'तुम मुकम्मल हो',
दिल कहता है — 'तुम अब तक अधूरे और मुंतज़िर हो।'

ज़िन्दगी ने सिखाया — इंसान अपनी तस्वीर नहीं होता,
वो तो अधूरी हसरतों और टूटे ख़्वाबों का ज़ख़्म-ए-शुमार होता है।

-



दिल टूटे भी, दिल तोड़े भी, यही सफ़र रहा,
जिन्हें छोड़ा पीछे, वहीं दर्द का असर रहा।
मोड़ मुड़ कर न देखा कभी रास्तों की तरफ़,
मगर हर क़दम पर जुदाई का सफ़र रहा।

-



—"Patience"—
flowers don’t bloom faster
just because we wish them to.

-



वक़्त कम पड़ा,
ख़्वाब सजाए तो तक़दीर रूठ गई।
ज़िन्दगी ने सिखाया ये सच बार-बार,
हर अधूरी चाहत ही इंसान को खूब सज़ती है।

-


Fetching लफ़्ज़ों की कहानी Quotes