हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…-
तुझे भुलाने के लिए दुनिया को भुला दिया।
सब भूल गयी एक बस तू ही याद रहा।-
Irony is.....
I don't want to miss you, cry for you
Yet missing you and crying for you is the Best thing ever because, it reminds me that I still have a heart, I am still alive.-
अगर प्यार दुबारा हो भी जाये
तुम्हारे होने का गुरुर कहाँ से लाएंगे
तुम ही पहले और आखिरी हो
ये अब किसी से कैसे कह पाएंगे-
नफरत और प्यार दोनो से ही दूर रहना चाहिए क्योंकि दोनों ही दिल के बेहद करीब होते है और दिल के करीब चाहे लोग हो या जज्बात बेहिसाब दर्द देते है।
-
इल्ज़ाम तुम्हारा कि तुम इज़हार नही करती
चंद लम्हों की चाहत में लड़कियाँ नही खुलती
उन्हें समझने में इक अरसा लगता हैं जनाब
हुस्न की बेबाक अदाएं यूँ मुफ्त नही मिलती-
तुम कोई भी इल्ज़ाम दो अब किस बात का गम है,
इक तुम्हें चाह ये कौन सा कम है।-
We didn't meet
Just destiny made us tied
You didn't understand
I always hid
You never believed
I never lied
Now keep all this aside
Doesn't matter how much i cried
Because your love never lived
But mine never died-