Lovely Prem   (#dard_k_jazbaat)
28 Followers · 12 Following

read more
Joined 26 May 2020


read more
Joined 26 May 2020
1 JUL 2020 AT 13:39

तुम्हें अगर वर्तमान में जीना है तो
अपने बीते हुए भूतकाल को पीछे छोड़ना पड़ेगा।

और आगे कुछ अच्छा करना चाहते हो अपने लिए तो
आज से बल्कि अभी से तुम्हें अपने भविष्य के बारे में सोचना पड़ेगा।

-


28 NOV 2021 AT 21:10

मुझे बचाने के लिए,
रास्ता मिल नहीं रहा कोई
उसे बचाने के लिए।
न मैं उसे समझ पा रहा हूं
न वो मुझे समझ रही है,
रास्ता मिल नहीं रहा कोई
रिश्ते को बचाने के लिए।

-


20 MAY 2021 AT 21:40

जीना है मुझे,
चंद खुशियों के जाम पीना है मुझे।
हर तरह का सभी से जख्म मिला है,
बस इन्हीं जख्मों को सीना है मुझे।

-


19 MAY 2021 AT 20:50

whatever life & peoples

are trying to

teach me.

-


19 MAY 2021 AT 16:12

तो क्या कहना,
अगर सबको इजाज़त मिल जाए
तो क्या कहना।
हर कोई कहता है इश्क़ को खुदा
का नूर-ऐ-रत्न,
अगर सबको इबादत मिल जाए
तो क्या कहना।


-


18 MAY 2021 AT 11:06

वहां इज्जत होती है,
जहां मोहब्बत होती है
वहां खुशी होती है।
चाहे कैसे भी हालात हों
एक दूसरे के बीच,
जहां मोहब्बत होती है
वहां समझ होती है।

-


16 MAY 2021 AT 23:11

क्या हो रहा है,
मन को नहीं मालूम
क्या हो रहा है।
बिना किसी मंजिल
के चल रहे हैं,
तन को नहीं मालूम
क्या हो रहा है।

-


15 MAY 2021 AT 18:32

अब पछताना कैसा,
जो रहा सो रहा
अब बताना कैसा।
मंजर-ऐ-जिंदगी
ऐसे ही बीत जायेगी,
जो गया सो गया
अब दिखाना कैसा।

#dard_k_jazbaat

-


14 MAY 2021 AT 20:00

तुम्हारी याद के,
वो दिन याद आते हैं
तुम्हारी बात के।
साथ चले थे कभी जो
हाथ थाम के हम,
वो दिन याद आते है
तुम्हारे साथ के।

-


13 MAY 2021 AT 17:12

मेरे एहसास को,
ग़लत मत समझना
मेरे साथ को।
तुम्हें अपना मानकर
जोड़ा है खुदसे,
ग़लत मत समझना
मेरे जज़्बात को।

-


Fetching Lovely Prem Quotes