Lovely Jaswani  
40 Followers · 15 Following

Joined 4 November 2020


Joined 4 November 2020
14 SEP 2024 AT 20:51

मेरी ना-पसंद जिंदगी का
सबसे मन पसंद किस्सा हो तुम।

-


17 JUL 2024 AT 2:09

फिर से शुरूआत करनी है
एक नई जिंदगी की
जहां सब अपने थे
और
तुम पराये।

-


8 JUL 2024 AT 16:16

और अगर अंत में हम साथ नहीं भी हुए
तब भी
मुझे इस बात की खुशी है कि तुम मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा थे।

-


29 JUN 2024 AT 19:34

दिल में मोहब्बत है
ये कहना है तुमसे इस मोहब्बत को निभाने के लिए
मगर ये जस्बात शायद छुपाकर रखूंगी मै ता-उम्र जमाने से
हां तेरी मुस्कान काफ़ी है मुझे मारने के लिए
मगर अभी तो मुलाकातें बाकी है मुझे संवारने के लिए
बिताई है जो तुझसे बातें कर
वो रातें काफी है एक उम्र गुजारने के लिए
मोहब्बत है इस दिल में तुमसे
ये जस्बात शायद छुपाकर रखूंगी मै ता-उम्र जमाने से।

-


27 JUN 2024 AT 0:28

चांद का नूर भी,
मुझे
उसके सामने फीका लगता है।

-


25 JUN 2024 AT 21:59

Life is such a story whose beautiful beginning is from birth and whose destination or end is death but in between it is a beautiful journey of life in which we meet and get separated from many people.In which we learn many experiences, new expectations, new hopes, some broken- fulfilled dreams and many known-unknown people, it is a beautiful journey, but the more it feels good in the beginning, the more it hurts in the end, but If you look at it, the journey is more beautiful than the destination.

-


25 JUN 2024 AT 16:54

Love is a feeling that
is a feliciti to have,
love is eternal like god.







Rain feels
beautiful with the
combination of a cup
of tea and some
memories of loved one

-


25 JUN 2024 AT 0:45

यादों की एक शाम
तेरे और मेरे नाम

चाय का कप
हाथ में तेरा हाथ
और ढलती हुई ये हसीन शाम,
छुपे हैं जिसमें कई असरार
लाते हैं जो हमें और भी पास
यादों की एक शाम
तेरे और मेरे
इश्क के नाम।

असरार- secret

-


21 JUN 2024 AT 21:48

Hey!! Lovely weekend
be kindful
to all the lovely souls around.

-


21 JUN 2024 AT 20:47

शायद तुम नहीं
मगर फिर भी
तेरे ही ख्यालों में
हूं मैं गुम कहीं।

-


Fetching Lovely Jaswani Quotes