लोगों से दूर
खुद में खोए रहना,
ज्यादा अच्छा लगता है...😊-
Lovely Boy L.B.Yadav
(आजाद परिंदा)
22 Followers · 13 Following
Insta.. I'd , l.b.yadav5268
Believe in Karma
Apna Prayag Raj (UP)
मेरी सादगी पर मत जाइए साहब,
... read more
Believe in Karma
Apna Prayag Raj (UP)
मेरी सादगी पर मत जाइए साहब,
... read more
Joined 14 September 2019
31 DEC 2021 AT 22:03
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है।।
नया साल मुबारक हो...-
26 DEC 2021 AT 17:34
किसी को बांध कर रखना फितरत
नहीं मेरी, मैं स्नेह का धागा हूं
मजबूरी की जंजीर नहीं...-
25 DEC 2021 AT 21:19
धीरे धीरे
सब छोड़ कर चले जाते हैं,
ये नवम्बर - दिसम्बर तो
सिर्फ महीने हैं...-
4 DEC 2021 AT 16:34
गहराइयां मुझमें समंदर से थोड़ी ज्यादा हैं
किनारे बैठोगे तो छूट जाओगे..💕-
15 SEP 2021 AT 9:18
भूल गए हो हमे या अब भी याद करते हो
रात को चैन से सो जाते हो या कही और बात करते हो
तुमसे पूछना लाज़मी समझता हूं मैं ये ,
कभी पता चले अकेले में तुम भी अश्कों की बरसात करते हो ।।।-
23 AUG 2021 AT 21:58
जिन्दगी में प्यार का मतलब
वही समझ सकता है,
जिसका प्यार अधूरा रह गया हो..-