चाही थी मैंने,
पर कोई बात नही
तुमने अपनी बाहों में
जगह तो दी,
वरना ये सोच
कर मर जाते कि
मुझमें कोई कमी
तो ना थी ?-
बारिश की बूँदे तन
को भिंगा रहे हैं,
फिर भी तेरे बाहों की
गर्मी से क्यों मेरे बदन
के कण कण सुलग रहे हैं,
बुझा दो आज पिया
इस ज्वाला को
जो मेरे जिस्म की
घाटी में दबे हुए हैं.-
हम तुम्हारे बिना नही
जी पायेंगे,
तो तुम सही सोचते हो,
तेरे नाम का कोई और
ढूँढ लेंगे.-
An erotic Conversation between two
loving bodies to provoke each other
during their each move to attain sexual
ecstasy.-
To have passionate
erotic drives,both have
inked their naked bodies
with colourful lusty chocolate
syrups.
They have poured their
bodies with
multiple coloured wines.
Licking each other
passionately till
the journey of
ooh and aah ends.-
Virginity का कोई परिमाप नहीं होता है,
फिर भी सफेद चादर बिछाया जाता है
जब भी सुहाग रात मनाया जाता है.-
Let’s celebrate this eve by hanging in each other’s arms. Let the romance to get flavour of an erotic journey till midnight. Let we promise to take each other at peak of ecstasy.
-
गोरा बदन और काली आँखें
काली साड़ी और काले बाल,
पल्लू सरकाने की अदायें इनकी
गुजरे जिस गली से मच जाये धमाल,
ज़ुल्फ़ें सँवारे तो पल्लू सरक जाए
पल्लू सँवारे तो ज़ुल्फ़ें कर दे बेहाल.-
Love is the only cream,
if applied on the heart but the
effect is visible on the face-