अलबत्ता यह दिल-विल
का मसला था ही नहीं..
हम ख़ामख़ा दिल जला बैठै !!
उनकी जरूरते कुछ और थी ..
हम ख़ामख़ा उनको
अपनी जरुरत बना बैठै !!-
ज़िन्दगी नहीं आती किसी fillters के साथ ..
कम्बख्त करा ही देती है रूबरू असलियत के साथ !!-
Social media क़ी भी अजीब मजबूरी है ..
खुश हो या ना भी हो पर खुश दिखना ज़रूरी है !!-
let's change the color of the drink .. Rules change get real !!
-
She was on a mission of life ,I was just a collateral damage
-
तक़दीर मैं नही पर तकलीफ़ों मै तू थी साथ ..
कड़वाहटों में भी तेरे अपनेपन को रखेंगे याद !!-
ना शायद क़ाबिल थे ना कबूल थे…
हम ख़ामख़ा चाँद देख ईद बनाते रहे !!
ना लकीरों मै थे ना ही ख्वाहिशों मै …
हम ख़ामख़ा अरमानो की होली जलाते रहे !!
-
अलविदा कह कर निकल गये तेरी महफ़िल से..
अब मुड़ कर देखने के लिया कुछ बचा भी नही! !!-
उनकी रुख्सत की तारीख अब क़रीब है ..
महफ़िल उनकी अब चाँद तारो से रंगीन है !!
ढूढ़ लेते थे अपनी ख़ुशी जिनकी आँखों में ..
आज उनकी ख़ुशी मे मेरी आँखों मै क्यों नमी है !!-