Love Guru   (Anjali Indoliya)
204 Followers · 20 Following

Joined 28 December 2020


Joined 28 December 2020
10 JAN AT 2:40

वीराना सा लगता है यह जहां
तुम गए हो जब से
यह आसमान अधूरा सा लगता है
तुम इस जहां की खूबसूरत ही थे
तुम इस आसमान की रोशनी थे
तुम गएतो लगा
जैसेसब कुछ अधूरा सा रह रह गया
ना तुम्हें तुम बची ना मुझ में मैं बची

-


27 JUL 2024 AT 22:42

N if it's so then I don't think that we'll talk anymore

-


11 JUL 2024 AT 1:00

और यह अधेरी रात याद दिलाती हैं अक्सर मेरी मोहब्बत की वो सबसे से छुपकर तेरे पास आना
हाय यह अधेरी राते याद दिलाती है मेरे महबूब की

-


7 JUN 2024 AT 10:57

Anjali indoliya

-


6 JUN 2024 AT 14:31

बारिशो मे तुम याद आते हो
तुम्हारे साथ बीते पल याद आते हैं
वो सावन की पहली बारिश से हो तुम
जो मेरी जिदगी मे हरियाली लाते हो

-


18 JAN 2024 AT 0:39

मुझे तुमसे मोहब्बत हुइ है
तुम हो तो मै हूं तुम्हारे बिन मेरा जहां सुना हैं

-


29 JUL 2023 AT 13:22

लो आज फिर लौटगे आयी हु
हमारे प्यार की कहानी लिखने
तुम्हे आबाद लिखने
खुद को बर्बाद लिखने

-


29 JUL 2023 AT 13:20

कहता था कि तूझे मैं कभी भी नहीं छोडूंगा तू साथ छोड़े गी तो भी नहीं छोडूंगा मगर आज देखो ना
मैंने पूछा क्या तू मेरा बेस्ट friend है तो बोला मै नही हू किसी का bestfriend
मुझे लगता था कि यह मुझे कभी भी नही छोडेगा
मगर मै गलत थी
वो तो अनजान बन गया

-


7 JUN 2023 AT 0:23

बेचैन सी रातों में हम बसेरा ढूंढते हैं
तेरी बाहों में हो एक सवेरा एक ख्वाब हम भी देखते हैं

-


21 MAR 2023 AT 17:49

उसके नए महबूब ने कुछ तो किया ही होगा उस पर
जो मैं ना कर सखी पता नहीं क्या-क्या उसने ऐसा
जो एक पल में भी याद नहीं आती उसे मेरी.
शायद वह अपने नए महबूब के साथ खुश है
और एक हम हैं जो की याद में रो पड़े है

-


Fetching Love Guru Quotes