जलनवीर लोगों के लिए दो शब्द!
“हम उन्हें ही खटकते है
जिनके इरादे या तो नेक नहीं होते
या फिर जिनके बाप एक नहीं होते ॥-
आप ख़ुद नहीं जानतीं आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थीं और आज भी हमारी हो ॥
-
कहते हैं कि अच्छे व्यक्ति को देखने से उम्र बढ़ती है,
अब पता नहीं आपके पास हमारी फ़ोटो है कि नहीं ॥-
पढ़ा लिखा आदमी
अनपढ़ पत्नी के साथ जिंदगी गुजार लेता है
लेकिन पढ़ी लिखी औरत
अनपढ़ पति के साथ नहीं रह पाती है॥
सत्य वचन-
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
देश के अग्रणी शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति
भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की
जयंती पर शत शत नमन एवं शिक्षक दिवस पर
सभी शिक्षकों का विनम्र अभिनंदन !-
झुको केवल उतना ही जितना सही हो ,
बेवजह झुकना केवल दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है-
श्री कृष्ण हमारा प्रेम है , श्री राम हमारे आराध्य है।
शिव हमारे गुरु है और गुरु पथ ही हमारा कर्तव्य है।।-
ये जो प्यार मे धोखा मिलने के बाद
जलन होती है न, कलेजे में
ये ईनो पीकर भी ठीक नहीं होती-
क्यों खुलकर नहीं जीते , यहां दुबारा थोड़ी ना आओगे ,
तुम इंसान हो यार पहाड़े नहीं , जो बार बार दोहराए जाओगे...!!-
जो आपकी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखे
उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करें।-