Paid Content
-
PG HISTORY, D. EL. ED
Self employed hindi computer typing
Date of birth 25 Dec.
जब छोटे थे तब अहमियत नहीं पता थी
आज पता चल रही है जब अकेले हैं तब-
पता नहीं वो हमें 1 खिलौना समझ रहे हैं,
जब मन किया अच्छे से बात की,
जब मन किया हमें छोर दिया. 😭-
चाँद भी सूर्य की किरण से चमकता है,
और फूल खिलने के बाद ही महकता है.
प्यार करने वाले इज़हार करते नहीं,
उनकी आँखों से प्यार छलकता है.-
जुदाई आपकी रुलाती रहेगी,
याद आपकी आती रहेगी,
पल पल जान जाती रहेगी,
जब तक जिस्म में है जान
हर साँस ये रिश्ता निभाती रहेगी l-
उसने पूँछा
ज़िंदगी किसने बर्बाद की
हमने उँगली उठाई
अपने ही दिल पर रख ली..!!-
Chand Bhi Surya
Ki Kiran Se Chamakta Hai,
Or Phool Khilne K
Bad Hi Mahakta Hai.
Pyar Karne Wale
Izhaar Karte Nahi,
Unki Aankho Se
Pyaar Chhalkta Hai.-