कई यादें आज भी दफन हैं,
मेरे अंतर्मन में..
किसी रोज़ बन तुलसी,
उग आउंगी तेरे आंगन में..
-
a peaceful soul,
an Advocate,
motivator
&Love writing📝
❤ TeaLover☕
@Uj... read more
प्रेम खत्म हो सकता हैं..
प्रेम में मिली पीड़ाएं कभी
खत्म नहीं होती..
वो अवशेष रूप में जमा हो जाती हैं..
दिल के किसी कोने में..
कभी अचानक ही, अनजाने में
ताज़ा हो जाती हैं..
-
शहर में यह घनघोर
बारिश कैसी...??
सुना है वह जुल्फें,
आजाद करके
निकली है..-
अनंत ब्रह्माण्ड के
असीमित प्रेम को
समेटे लेती हैं ये स्त्रियाँ
अपने माथे की बिन्दी में..
जैसे विश्व की
सारी भाषाएँ
समाहित हो गई ..
हमारी हिन्दी में...-
एक साल.. बहुत सारी यादों का कारंवा..
Thank you so much Your quote family ☺☺🌷🌷🤗🤗💓💓-
कुछ लड़के करते हैं खुलेआम प्यार..
कुछ अपने महबूब के लिए बस
'चाय बना दिया करते हैं'
☺☺☕☕😍😍-
इश्क होने ही वाला था पहली मुलाकात में💓🙈
कि उस कमबख्त ने कह दिया "चाय पसंद नहीं उसे".. 🙄☹️😏
international ☕Tea Day.. ☺☺-
वो तुम्हारा पलकें झुका कर मुस्कराना😃
और मेरा तुम्हें एकटक देखते जाना,😍
जैसे तेज़ बारिश के बाद..
बूंदों का पत्तों पर ठहर जाना..
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁-